Bihar News: बिहार युवा आयोग नीतीश सरकार का दूरअंदेशी फैसला, ओमप्रकाश सेतु बोले —युवा आयोग है भविष्य की बुनियाद

Bihar News: जद (यू) प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सिंह सेतु ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार युवा आयोग के गठन को युवाओं के लिए ऐतिहासिक, युगांतकारी और दूरदर्शी निर्णय बताया है।

Youth Commission
'युवा आयोग है भविष्य की बुनियाद'- फोटो : reporter

Bihar News: जद (यू) प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सिंह सेतु ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार युवा आयोग के गठन को युवाओं के लिए ऐतिहासिक, युगांतकारी और दूरदर्शी निर्णय बताया है। उनके मुताबिक यह महज़ एक आयोग नहीं, बल्कि बिहार के नौजवानों की उम्मीदों को नयी उड़ान देने वाला राजनीतिक और सामाजिक मंच है।

ओमप्रकाश सेतु ने कहा, “हम नीतीश कुमार जी के इस फैसले के लिए कृतज्ञ हैं। यह आयोग न केवल युवाओं की समस्याओं और आकांक्षाओं को सरकार तक पहुंचाएगा, बल्कि उन्हें शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के मोर्चे पर ठोस अवसर भी प्रदान करेगा।’’

 सेतु का यह दावा कि “यह आयोग सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की भावना को मज़बूत करेगा”, इस बात का संकेत है कि पार्टी अब युवाओं को 'राजनीतिक भागीदारी' का अहम किरदार बनाना चाहती है।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि, “बिहार युवा आयोग न केवल नौजवानों को आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि उनके सपनों को साकार करने के लिए उन्हें सत्ता से संवाद का सशक्त मंच देगा।’’

इस कदम को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल है। जानकारों का मानना है कि नीतीश कुमार की यह पहल आगामी चुनावों में 'युवा वोट बैंक' को साधने की रणनीतिक चाल भी हो सकती है। यह तय है कि यह आयोग सिर्फ सलाह देने वाला तंत्र नहीं, बल्कि एक राजनीतिक संदेशवाहक के रूप में उभर सकता है।

बहरहाल नीतीश की नई सियासी बिसात पर युवा मोहरा तैयार है. देखना है, चाल कितनी दूर तक जाती है!