Bihar Politics: गदहा है यहां का विधायक, RJD MLA पर फिर भड़के तेज प्रताप यादव, पहले बैल अब कह दिया गधा, भारी बवाल
Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर राजद विधायक को आड़े हाथ लिया है। इसके पहले तेज प्रताप यादव ने मनेर में मनेर विधायक को बैल कहा था वहीं अब गदहा कह कर संबोधित किया है।

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर राजद विधायक को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेज प्रताप यादव ने पहले राजद विधायक को बैल कहा था वहीं अब गधा कह दिया है। दरअसल, दुष्कर्म और हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान तेज प्रताप ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र को गधा कह दिया।
तेज प्रताप पहुंचे मनेर
बता दें कि पूर्व मंत्री सह विधायक तेजप्रताप यादव रविवार देर शाम मनेर पहुंचे। जहां उन्होंने दुष्कर्म के बाद हत्या की शिकार बच्ची के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। इस दौरान तेजप्रताप ने बच्ची के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली।
पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल
परिजनों ने तेजप्रताप को बताया कि पुलिस अब तक घटना में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस पर नाराजगी जताते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि सरकार को पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिए और आरोपितों को कठोर सजा दिलानी चाहिए। उन्होंने मांग की कि दोषी को फांसी की सजा दी जाए।
गदहा है यहां का विधायक
मीडिया से बातचीत में तेजप्रताप यादव ने मनेर विधायक पर बिना नाम लिए तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता ने उन्हें जिताया है, लेकिन वे आज तक पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचे। तेजप्रताप ने यहां तक कह दिया कि विधायक ने जनता को पूछना तक जरूरी नहीं समझा और मदद से भी दूरी बनाए हुए हैं। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है इतना गधा है यहां का विधायक। इसके पहले कहा था कि बैलवा जो बेलगाम घूम रहा है उसे आप लोग नाथने का काम कीजिए और इस बार चुनाव हराकर दिखाइए।
सरकार पर भड़के
तेजप्रताप यादव ने राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आरएसएस और भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में हत्या और बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। वहीं, आरएसएस और भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इनका काम केवल दंगा कराना और समाज में फूट डालना है।