'तेजस्वी बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री', लालू के पोते इराज को आशीर्वाद देकर 'किन्नरों की टोली' ने किया ऐलान, जानिए राबड़ी ने नेग में क्या दिया

तेजस्वी यादव के बेटे इराज को शुक्रवार को किन्नरों का आशीर्वाद मिला. इतना ही नहीं किन्नरों ने तेजस्वी यादव के लिए भीआगामी विधानसभा चुनाव के बाद सीएम बनने की कामना की.

Tejashwis son Iraj
Tejashwis son Iraj- फोटो : news4nation

 Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव की दूसरी संतान इराज के पटना आगमन पर लालू-राबड़ी आवास पर शुक्रवार को किन्नरों की टोली पहुंची. तेजस्वी की पत्नी राजश्री एक दिन पहले ही कोलकाता से बेटे इराज को लेकर पटना आई हैं. लालू यादव के घर पोते की आगमन की ख़ुशी में किन्नरों की जमात पहुंची और उन्होंने इराज को आशीर्वाद दिया. साथ ही तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले शुभकामनाएं देते हुए उनके मुख्यमंत्री बनने की कामना की. 


किन्नरों की टोली ने राबड़ी आवास के बाहर जमकर ठुमके लगाए. उन्होंने नाच-गाकर लालू परिवार की सबसे बड़ी ख़ुशी का जश्न मनाया. वहीं मीडिया कर्मियों ने उनसे पूछा कि आपको नेग में क्या-क्या मिला तो उन्होंने कहा कि लालू जी ने जो दे दिया हमने ले लिया. हम बहुत खुश हैं. हमने तेजस्वी यादव के पुत्र को हमेशा फलमें फूलने और स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को भी हमने मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया है. 

 

गुरु पूर्णिमा पर पटना आगमन 

एक दिन पहले गुरु पूर्णिमा पर लालू यादव के पोते इराज का पटना आगमन हुआ तो हवाईअड्डे पर बेटे और पत्नी तथा बेटी को रिसीव करने खुद तेजस्वी यादव पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पुत्र इराज का गुरुवार को पहली बार पटना में आगमन हुआ.  पिछले महीने तेजस्वी यादव और राजश्री के पुत्र इराज का जन्म कोलकाता में हुआ था. वे पिछले एक महीने से ज्यादा समय से कोलकाता में थे. 


27 मई को लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खुशखबरी दी थी कि वे दूसरी बार पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया है. तेजस्वी यादव हवाई अड्डे पर अपनी पत्नी, बेटे और बेटी को रिसीव करने पहुंचे. तेजस्वी ने बेटी कात्यानी को गोद में लेकर हवाईअड्डे से बाहर निकले और बाद में पूरा परिवार में कार में सवार होकर रवाना हो गया. 


तेजस्वी ने किया प्रेम विवाह


बता दें कि साल 2021 के दिसंबर में तेजस्वी ने राजश्री से विवाह रचाया था. दोनों ने लव मैरिज की थी. राष्ट्रीय राजधानी में नई दिल्ली में हुए इस विवाह समारोह ने काफी चर्चा बटोरी थी. बाद में वर्ष 2023 में तेजस्वी यादव पहली बार पिता बने जब राजश्री ने पुत्री को जन्म दिया. उसका जन्म नवरात्रि में हुआ था इसलिए लालू यादव ने पोती का नामकरण देवी दुर्गा के नाम पर कत्यानी रखा था.