Bihar News: पटना में बड़ा हादसा, गैस से लदा ट्रक नहर में पलटा, इलाके में मचा हड़कंप
Bihar News: राजधानी पटना में सुबह सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां गैस से लदा ट्रक नहर में पलट गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि समय रहते ड्राइवर और खलासी को लोगों ने बचा लिया।

गैस से लदा ट्रक पलटा- फोटो : reporter
Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गैस से लदा एक ट्रक नहर में पलट गया। राहत की बात है कि ड्राइवर और खलासी सुरक्षित है। पूरा मामला पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के शीतला नगर का है। जहां गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया। जानकारी अनुसार गैस सिलेंडरों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। हादसे के समय ट्रक गोदाम की ओर जा रहा था।
नहर में पलटा ट्रक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और ट्रक सीधे नहर में जा पलटा। गनीमत रही कि ड्राइवर और सहचालक दोनों समय रहते बाहर निकल गए और उनकी जान बच गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच कर रही है।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट