Mahila Samwad Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'महिला संवाद यात्रा' को खरमास का ग्रहण लग गया है। सीएम नीतीश 15 दिसंबर से बिहार यात्रा पर निकलने वाले थे लेकिन ताजा मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश अब बिहार यात्रा पर नहीं जा रहे हैं। सीएम नीतीश अब अगले महीने महिला संवाद यात्रा पर जाएंगे। सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर बिहार की सियासत लगातार गरमाई हुई है। सीएम नीतीश की यात्रा में 225 करोड़ रुपए खर्च होने वाले हैं जिसको लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री पर हमलावर हैं।
यात्रा का शेड्यूल बदला
वहीं इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार सीएम नीतीश आज यानी 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर नहीं जाएंगे। बल्कि सीएम नीतीश अब 15 जनवरी से महिला संवाद यात्रा पर जाएंगे। सीएम की यात्रा पर जाने को लेकर युद्धस्तर से तैयारी जारी है। सीएम नीतीश अब खरमास के बाद यानी 15 जनवरी से महिला संवाद यात्रा पर निकलेंगे। अपनी यात्रा में सीएम नीतीश हर जिले में जाकर महिलाओं से बातचीत कर जमीन तौर पर चल रहे योजनाओं की जानकारी लेंगे।
15 जनवरी से करेंगे यात्रा
बीते दिन ही खबर सामने आई थी कि सीएम नीतीश की यात्रा टल सकती है। सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर अब तक कोई अधिकारिक घोषणा जारी नहीं की गई थी। ऐसे में सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सीएम नीतीश अब 15 जनवरी से महिला संवाद यात्रा पर निकलेंगे। सीएम नीतीश की यात्रा बिहार के सभी जिलों में होगी। सीएम अपनी यात्रा के दौरान सभी योजनाओं का निरीक्षण करेंगे।
तेजस्वी का हमला
बता दें कि तेजस्वी यादव लगातार सीएम नीतीश की यात्रा पर हमलावर हैं। तेजस्वी यादव हर दिन सीएम नीतीश की यात्रा पर होने वाले 225 करोड़ के खर्चे पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। बीते दिन तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा था कि,"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा तथा महिलाओं के नाम पर सोशल मीडिया इत्यादि पर प्रचार-प्रसार के लिए 𝟏𝟎𝟒 करोड़ तथा चाय-पानी और अल्पाहार के लिए 𝟏𝟏𝟒 करोड़ ₹ सरकार के खजाने से अलट-पलट वाली छवि को सुधारने में खर्च करेंगे। इसके अलावा 𝟏𝟓𝟎 करोड़ एक 𝐏𝐑 कंपनी को भी दिया जाएगा। हमारे 𝟏𝟎 लाख सरकारी नौकरियों के प्रण पर हमसे ये पूछने वाले शख़्स ने कि पैसा कहाँ से लाएगा? नौकरियों के लिए पैसा क्या बाप के घर से लाएगा? वही शख़्स गरीब राज्य के खजाने का 𝟐𝟐𝟓,𝟕𝟖𝟎𝟎𝟎𝟎𝟎 से अधिक अब अपनी बिगड़ी छवि सुधारने के प्रयास, प्रलोभन देने, सोशल मीडिया और चाय-पानी पर खर्च कर रहे है"।
पटना से रंजन की रिपोर्ट