Bihar IPS Promotion: बिहार की ब्यूरोक्रेसी में अमूमन साल के आखिरी दिन बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों का तबादला होना तय रहता है। तबादलों में DG रैंक से लेकर एसपी स्तर तक के अधिकारियों के तबादले होने है। साथ ही कई IPS अधिकारियों को तरक्की भी मिलनी है।
इसी क्रम में जिले में बतौर पुलिस अधीक्षक तैनात कई आईपीएस अफसर की प्रोन्नति भी डीआईजी रैंक में होनी तय है। साथ ही विभिन्न जिलों में तैनात पुलिस कप्तानों का भी तबादला होना है। प्रमोशन पाकर एसपी से डीआईजी बनने वालों की कतार में कई अधिकारी शामिल हैं.
इस बार एसपी से डीआईजी के पद पर प्रोन्नत होने वाले सभी IPS अधिकारी बिहार कैडर के 2011 बैच के अधिकारी होंगे. प्रमोशन पाने वालों की सूची में अग्रिम चल रहे पांच में 4 पुलिस अधिकारी जिलों में तैनात हैं.
इस बार तरक्की पाकर डीआईजी बनने वालों में से इन जिलों के वर्तमान पुलिस अधीक्षक शामिल हो सकते हैं। वर्तमान में गया, वैशाली,बांका और मुजफ्फरपुर में एसपी का नाम इसमें शामिल हो सकता है। उल्लेखनीय है गया के एसएसपी आशीष भारती और इनकी पत्नी आईपीएस अधिकारी स्वप्ना जी. मेश्राम भी DIG पद पर प्रोन्नत होने की लिस्ट में शामिल है। दोनों ही बिहार कैडर के 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
स्वप्ना जी मेश्राम को विगत सितंबन महीने में ही औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक के पद से ट्रांसफर कर बी-एसएपी 17 बोधगया का कमांडेंट नियुक्त किया गया है। यानी IPS दंपति इक्कट्ठे प्रमोशन पाकर डीआइजी बनने वाले है। इनके साथ ही वैशाली के एसपी हरीकिशोर राय, बांका जिले की बतौर एसपी दूसरी बार कमान संभाल रहे आइपीएस डॉ सत्यप्रकाश और मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार का नाम भी प्रमोशन पाने की लिस्ट में शामिल है।
जानकारी के अनुसार दिसंबर के आखिरी सप्ताह या वर्ष के आखिरी दिन इन सभी पांचों पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफ़ा देते हुए पुलिस उप निरीक्षक (डीआईजी) रैंक में प्रोन्नति का आदेश जारी कर सकती है।
कुलदीप भारद्वाज की रिपोर्ट