बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News बिहार को केंद्र से बड़ा झटका ! नहीं मिला एक भी नया केंद्रीय और जवाहर नवोदय विद्यालय, मोदी सरकार ने 85 नए केवी और 28 जेएनवी की दी है मंजूरी

मौजूदा समय में देश के विभिन्न राज्यों में कुल 1253 केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं. वहीं देश में कुल 661 जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) हैं. बिहार में कुल 49 केंद्रीय विद्यालय हैं. वहीं सूबे में 39 नवोदय विद्यालय है

Central and Jawahar Navodaya Vidyalaya
Central and Jawahar Navodaya Vidyalaya- फोटो : news4nation

Bihar News : केंद्र सरकार ने देश में केंद्रीय और जवाहर नवोदय विद्यालय की संख्या में बढ़ोत्तरी का फैसला लिया है. इसके तहत मोदी सरकार ने देश भर में 85 नए केंद्रीय और 28 नए जवाहर नवोदय विद्यालयों को खोलने की मंजूरी दी है. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 8,231 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया है. हालाँकि इसमें बिहार को बड़ा झटका लगा है क्योंकि बिहार के लिए न एक भी नया केंद्रीय विद्यालय और ना ही कोई नया जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी मिली है. 


मौजूदा समय में देश के विभिन्न राज्यों में कुल 1253 केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं. वहीं देश में कुल 661 जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) हैं. बिहार में एक ही रीजन है- पटना. इसके अंतर्गत कुल 49 केंद्रीय विद्यालय हैं. वहीं सूबे में 39 नवोदय विद्यालय है, जिसमें हर वर्ष कक्षा छह में नामांकन होता है.


मंजूर किए गए 85 केंद्रीय विद्यालयों में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में सबसे अधिक 13 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे. वहीं अरुणाचल प्रदेश में 8 नए जवाहर नवोदय विद्यालय खुलेंगे. नए केंद्रीय विद्यालय 2025-26 से शुरू होकर आठ वर्षों की अवधि में स्थापित किए जाएंगे, जबकि 28 जेएनवी 2024-25 से 2028-29 तक पांच वर्षों में स्थापित किए जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में ये फैसले लिए गए. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सामूहिक रूप से इन स्कूलों से लगभग एक लाख छात्रों के लिए अतिरिक्त नामांकन क्षमता सृजित होने और रोजगार के लिए लगभग 6,600 नए पद सृजित होने की उम्मीद है.


नए केंद्रीय विद्यालय?

85 नए खुलने वाले केंद्रीय विद्यालयों में 13 विद्यालय जम्मू-कश्मीर में , मध्य प्रदेश में 11, राजस्थान में 9, ओडिशा के 8, आंध्र प्रदेश में 8, उत्तर प्रदेश में 5, उत्तराखंड में 4, छत्तीसगढ़ में 4, हिमाचल प्रदेश में 4, कर्नाटक में 3 नए और एक स्कूल को अपग्रेड किया जाएगा. वहीं 3 गुजरात में, महाराष्ट्र में 3, झारखंड में 2, तमिलनाडु में 2, त्रिपुरा में 2, दिल्ली में 1, अरुणाचल प्रदेश में 1 और 1-1 स्कूल असम और केरल में खोले जाएंगे.


नए जवाहर नवोदय विद्यालय?

नए खुलने वाले 28 जवाहर नवोदय विद्यालयों मेंतीन पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर के लिए बड़ी संख्या में जेएनवी विद्यालयों को मंजूरी दी गई है. अरुणाचल में 8, असम में 6, मणिपुर में 3, कर्नाटक में 1, महाराष्ट्र में 1, तेलंगाना में 7, पश्चिम बंगाल 2 नए जवाहर नवोदय विद्यालय खुलेंगे.

Editor's Picks