बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Politics : तेज प्रताप यादव ने कर दी ऐसी घोषणा कि फूट-फूटकर रोने लगे राजद विधायक मुकेश रोशन, लालू के लाल ने दिया बड़ा झटका

तेज प्रताप यादव ने अपने ही दल के विधायक को झटका देने वाला ऐसा बयान दे दिया कि अब महुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक मुकेश रोशन सोमवार को फूट-फूटकर रोने लगे.उन्हें अब अपनी सीट गंवाने का डर सताने लगा है. वर्ष 2015 में तेज प्रताप ने इसी विधानसभा क्षेत्र स

RJD MLA Mukesh Roshan
RJD MLA Mukesh Roshan- फोटो : news4nation

Bihar Politics : राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के ऐलान से पार्टी में हड़कंप मच गया है.  तेज प्रताप के चुनाव लड़ने की घोषणा से हतप्रभ महुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक मुकेश रोशन सोमवार को फूट-फूटकर रोने लगे. उन्हें अब अपनी सीट गंवाने का डर सताने लगा है. वहीं पार्टी के कई अन्य नेता भी तेज प्रताप के ऐलान से हैरान हैं. 


दरअसल, तेज प्रताप यादव एक दिन पहले यानी रविवार को हाजीपुर के जोहरी बाजार में एक अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत में उनसे महुआ सीट से चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि 'मैंने महुआ में सड़क बनवाई है, अस्पताल बनवाया है और क्षेत्र का विकास करवाया है. अगर मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, तो कौन लड़ेगा?


तेज प्रताप की यह घोषणा राजद के मुकेश रोशन के लिए बड़े झटके की भांति है. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव 2015 में महुआ से तो लड़े थे लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में उनकी सीट बदल दी गई थी. तेज प्रताप यादव को हसनपुर से टिकट दिया गया था. हालांकि वे जीत गए. लेकिन अब फिर से वे महुआ से चुनाव लड़ने की बात करने लगे हैं. 


अब मुकेश रोशन की टेंशन बढ़ गई है. यह तय है कि तेज प्रताप को महुआ से टिकट मिलता है, तो मुकेश रोशन को अपनी सीट गंवानी पड़ सकती है. ऐसे में पिछले पांच साल में मुकेश रोशन ने क्षेत्र में जो काम किया उसका लाभ उन्हें नहीं मिल पायेगा. साथ ही पार्टी अब उनके लिए कौन सी सीट देती है यह भी मुकेश रोशन के लिए बड़ी चुनौती होगी. ऐसे में सोमवार को जब मुकेश रोशन मीडिया के सामने आए तो महुआ से तेज प्रताप की दावेदारी की बात सुनते ही फूट-फूटकर रोने लगे. 

रंजन की रिपोर्ट 

Editor's Picks