PATNA - बिहार में तेजी से खुद को मजबूत करने की कोशिश में लगी मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी में आज पनोरम ग्रुप प्रमुख संजीव मिश्रा अधिकारिक रूप से शामिल हो गए। पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सहनी ने संजीव मिश्रा को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान दोनों नेता बिहार को नई राह पर ले जाने के लिए कटिबद्ध नजर आए।
संजीव मिश्रा के पार्टी में शामिल होने को लेकर खुश नजर आ रहे मुकेश सहनी ने कहा कि निश्चित रूप से उनके आने से पार्टी को मजबूती मिली है। वह बड़ा नाम है, बड़ा चेहरा हैं। इस दौरान महागठबंधन में संजीव मिश्रा की भूमिका को लेकर मुकेश सहनी ने साफ कर दिया कि चार दिन में यह पता चल जाएगा कि संजीव मिश्रा को लेकर क्या भूमिका दी जाएगी।
छह साल से कर रहे थे फॉलो
संजीव मिश्रा ने वीआईपी ज्वाइन करने को लेकर कहा कि छह साल से वह इस पार्टी को फॉलो कर रहे थे। पार्टी कैसा काम कर रही थी, इस पर मेरी नजर थे। मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी को जीरो से शुरु कर यहां तक पहुंचाया, जिसने मुझे प्रभावित किया।
दो महीन में मिथिलांचल में दिखने लगा असर
संजीव मिश्रा ने इस दौरान यह भी साफ कर दिया कि अगले दो महीने में मिथिलांचल इलाके में पार्टी का काम नजर आने लगेगा। संगठन में जो भी लोग हैं, उसको लेकर प्लानिंग की जाएगी। संजीव मिश्रा ने बताया कि अगले आठ महीने इंतजार कीजिए, उनके क्षेत्र के लोगों को पता चल जाएगा कि संजीव मिश्रा कौन है।
रिपोर्ट - देबांशु प्रभात