बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Lalu Yadav attack on Nitish : 'महिला संवाद यात्रा में आँख सेंकने जा रहे सीएम नीतीश', मुख्यमंत्री पर लालू ने कर दी अजीबोगरीब बात

लालू प्रसाद यादव का नीतीश कुमार के यात्रा पर सबसे बड़ा हमला . आंख सेकने जा रहे सीएम नीतीश, उनकी इस टिप्पणी से सियासी बवाल मचना तय है. सीएम नीतीश महिला संवाद यात्रा पर निकल रहे हैं.

Lalu Yadav attack on Nitish
Lalu Yadav attack on Nitish - फोटो : Social Media

Lalu Yadav attack on Nitish : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार की यात्रा पर सबसे बड़ा हमला किया है. लालू यादव से मंगलवार को पूछा गया कि नीतीश कुमार यात्रा पर जा रहे हैं. उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि वे आंख सेंकने जा रहे हैं. नैन सेकने जा रहे हैं.


दरअसल, सीएम नीतीश महिला संवाद यात्रा पर निकल रहे हैं. उनकी यात्रा राज्य के सभी जिलों में होगी और इस दौरान वे महिलाओं से विभिन्न मुद्दों पर फ़ीडबैक लेंगे. इसी को लेकर लालू यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सीएम नीतीश आंख सेंकने जा रहे हैं.


उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार की पार्टी दावा कर रही की अगले विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. इस पर फिर से लालू ने अपने अंदाज में कहा कि पहले आंख सेकने दो तब सरकार बनाने का दवा करें. राजद शुरू से ही सीएम नीतीश की महिला संवाद यात्रा पर हमलावर है. सीएम नीतीश की इस यात्रा के लिए मंत्रिमंडल की बैठक में 225 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है. ऐसे में राजद इसे सरकारी धन का दुरूपयोग करार दे रहा है. अब लालू यादव ने भी इस यात्रा को लेकर अजीबोगरीब टिप्पणी कर दी और इसे आँख सेंकने से तुलना कर दी. 


आंखें सेंकना क्या है 

आंखें सेंकना हिंदी का एक मुहावरा है जिसका अर्थ है किसी सुंदर व्यक्ति या वस्तु को एकटक देखकर मिलने वाली खुशी. इसका इस्तेमाल अक्सर लड़कों द्वारा सुंदर लड़कियों को देखने के संदर्भ में किया जाता है. हालांकि, यह एक सामान्य तौर पर इस्तेमाल होने वाली लोकोक्ति है और प्रकृति में अश्लील नहीं है.


उनसे पूछा गया कि ममता बनर्जी कह रही हैं कि उन्हें इंडिया गठबंधन को  चलाने के नेतृत्व करने दिया जाए. इस पर लालू यादव ने कहा कि हाँ उन्हें दे दें. वे चलाकर दिखाएँ. वहीं लालू यादव ने दावा किया कि वर्ष 2025 में हम बिहार में सरकार बनाएंगे. 


रंजन की रिपोर्ट  

Editor's Picks