Patna - पटना के मिलन हाई स्कूल ग्राउंड में जरासंध जन्मोत्सव सा चंद्रवंशी स्वाभिमान रैली का आयोजन भाजपा नेता प्रमोद चंद्रवंशी के द्वारा किया गया । जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, मंत्री नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व सांसद सुशील सिंह, हम विधायक अनिल कुमार सहित कई भाजपा नेताओं ने स्वाभिमान रैली में शिरकत किया ।
अपनी बेटियों को सत्ता में उतारा
वहीं इस सम्मेलन में पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि चंद्रवंशी समाज के लिए बिहार में नीतीश कुमार और केंद्र में नरेंद्र मोदी लगातार काम कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का कहना है कि आरक्षण खत्म हो जाएगा।लेकिन आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता है। बीजेपी और एनडीए के शासन ने लोगों को आरक्षण दिया है । सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव बताएं कि उनके शासन काल का आरक्षण दिया गया । आरक्षण उन्होंने दिया है अपनी पत्नी को अपने बच्चों को और अपनी बेटियों को सत्ता में उतारा है
दिलीप जायसवाल ने कहा
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए की सरकार लगातार चंद्रवंशी समाज के लिए काम कर रही हैं। अति पिछड़ा पिछड़ों के लिए बिहार में नीतीश कुमार और केंद्र में माननीय नरेंद्र मोदी के द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। जो भी चंद्रवंशी समाज की मांगे हैं एनडीए की सरकार उसे जल्द पूरा करेगी।
पटना से वंदना की रिपोर्ट