Bihar News: पटना में 70वीं BPSC में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों ने करीब 12 घंटे तक धराना प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी पहले बीपीएससी कार्यालय पहुंचे जहां से पुलिस ने उन्हें हटने के लिए कहा। जब अभ्यर्थी नहीं हटे तो पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया। बताया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा अभ्यर्थियों पर तीन बार लाठीचार्ज किया गया। वहीं अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में उतर गई हैं। राबड़ी देवी ने कहा है कि बिहार के नौजवान बाहर जाते हैं तब भी उनके साथ मारपीट की जाती है और यहां भी उन पर लाठी बरसाई जा रही है तो आखिरी वो कहां जाएंगे।
बेरोजगार नौजवानों पर लाठी बरसा रही सरकार
राबड़ी देवी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि, हमलोग आवाज उठाते हैं तो कोई सुनवाई नहीं होता है। हमलोग तो आवाज उठाए ही हैं। सरकार को इसपर कार्रवाई करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, सभी अभ्यर्थी नौजवान हैं, बेरोजगार हैं...अपने रोजगार के लिए धरना प्रदर्शन करते हैं। तो उन पर लाठी बरसाई जा रही है।
कहां जाएगा बेरोजगार नौजवान
राबड़ी देवी ने कहा कि, धरना प्रदर्शन करने का सबको हक है। इस पर सरकार को विचार करना चाहिए। नौजवान लड़का कहां जाएगा, बिहार से बाहर जाता है तो, बाहर में मारपीट होता है भगाता है लोग यहां भी लाठीचार्ज करिएगा तो कहां जाएगा? तेजस्वी यादव के द्वारा इस मामले में उठाए जा रहे सवाल को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि विपक्ष के नेता हैं तो आवाज उठाएंगे ही। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में देखना चाहिए।
रिटारमेंट की उम्र में लाठी चलवा रहे हैं
बता दें कि, बीते दिन तेजस्वी यादव ने ट्विट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि, सीएम नीतीश रिटारमेंट के उम्र में छात्रों को पिटवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिनकी राजनीति से रिटायर होने की उम्र है वो पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठियाँ चलवा रहे है। नीतीश-बीजेपी सरकार द्वारा अभ्यर्थियों पर जो बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया है असहनीय एवं निंदनीय है। छात्र पढ़ेंगे भी, सिस्टम से भी लड़ेंगे, नौकरी के लिए सत्ता से भी भिड़ेंगे, सरकार की लाठी भी खायेंगे और वोट भी देंगे। पेपरलीक गिरोह तथा कोचिंग माफिया के इशारे पर बीपीएससी कार्य कर रहा है। अगर सरकार की माफिया से सांठ-गांठ नहीं है तो छात्रों की वाजिब माँगे स्वीकार करने में सरकार को क्या परेशानी है?
पटना से रंजन की रिपोर्ट