Bihar News: राजधानी पटना में बीते दिन 70वीं BPSC अभ्यर्थियों ने भारी बवाल काटा। अभ्यर्थियों ने परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू होने के कथित दावे के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के द्वारा उन पर लाठीचार्ज भी किया गया। छात्रों के प्रदर्शन में लोकप्रिय शिक्षक खान सर और रहमान सर ने भी हिस्सा लिया। वहीं छात्र नेता दिलीप को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। छात्र नेता को आज पुलिस ने सिविल कोर्ट में पेश भी किया है। वहीं दूसरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा लगातार सरकार पर हमला बोला जा रहा है। तेजस्वी यादव के बयान पर अब उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने पलटवार किया है।
चिन्हित कर होगी कार्रवाई
वहीं नीरज बबलू ने इशारों-इशारों में खान सर और गुरु रहमान पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि जो लोग ट्यूशन छोड़कर छात्रों को भड़का रहे हैं। उनको चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। मंत्री नीरज नीरज बबलू ने सीधे तौर पर प्रसिद्ध शिक्षक खान सर और गुरु रहमान पर कार्रवाई को लेकर बिना नाम लिए बात कही है।
अभ्यर्थियों की परेशानी हुआ समाधान
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज पर कहा कि निश्चित तौर पर इस समस्या का समाधान हो चुका है। सरकार पूरी तरह से छात्रों के साथ खड़ी है। जैसे ही समस्या आया बिहार लोक सेवा आयोग ने उसका जवाब भी दे दिया। मेरा अनुरोध है कि छात्र पूरी तरीके से अपनी परीक्षा पर ध्यान दें, लाखों अभ्यर्थी हैं वो परीक्षा की ओर ध्यान दें।
इंडी गठबंधन का नामो निशान नहीं
इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विपक्ष पर भी निशाना साधते नजर आएं। उन्होंने इंडी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग खुद को बचाने के लिए सारी व्यवस्था कर रहे हैं। कहीं कोई इंडी गठबंधन का नामो निशान नहीं रह गया है। कई चुनावों को देखें तो महाराष्ट में जितना भाजपा के एक गठबंधन के एक सहयोगी को सीट मिले हैं उतना महागठबंधन के लोगों को प्राप्त हुआ है, जनता का इनपर कोई भरोसा नहीं है। अपने लिए ये लोग कर रहे हैं।
जनता बाढ़ में डूबती है तेजस्वी विदेश में घुमते हैं
इस मामले में नीरज बबलू ने कहा कि, पुलिस परिस्थिति के अनुसार लाठीचार्ज की कार्रवाई करती है। नीतीश कुमार छात्र के हित में काम करते हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में छात्र और राज्य दोनों आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब कोई बेहतर काम होता है तो तेजस्वी के सीने में और पेट में दर्द होने लगता है। तेजस्वी को जनता से कोई मतलब नहीं होता है। जनता बाढ़ में डूबती है तो वो विदेश घुमते हैं। इस लिए इनका काम है अच्छे कामों पर सवाल उठाना। वहीं नीरज बबलू ने आगे कहा कि, जो लोग ट्यूशन छोड़कर छात्रों को भड़का रहे हैं उनको चिन्हित कर उन पर कार्रवाई होगी। मंत्री नीरज नीरज बबलू ने सीधे तौर पर प्रसिद्ध शिक्षक खान सर और गुरु रहमान पर कार्रवाई को लेकर बिना नाम लिए बात कही है।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट