Bihar News : पटना में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के 85वें सम्मेलन के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु बिहार प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों को दिनांक-20.01.2025 से दिनांक-23.01.2025 तक बिहार विधानसभा सचिवालय में प्रतिनियुक्त किया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार बिहार प्रशासनिक सेवा के आलोक नारायण वत्स (परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता, बक्सर) को 20.01.2025 से दिनांक-23.01.2025 तक बिहार विधानसभा सचिवालय में प्रतिनियुक्त किया है.
आदेश के अनुसार अब तक इस पद पर रही प्रियंका सिन्हा, बि०प्र० से० (को०क्र0-952/23), अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, हथुआ, गोपालगंज को उक्त प्रतिनियुक्ति से विमुक्त किया गया है.
बिहार में 1982 के बाद जनवरी 2025 में पीठासीन पदाधिकारी का सम्मेलन होगा. इसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत देश के सभी विधानसभा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति और उपसभापति शामिल होंगे. इसके पहले करीब 40 साल पूर्व 1982 में इसी तरह का आयोजन पटना में हुआ था.