Tirhut Graduate By Election Result 2024: तिरहुत का ताज किसके सिर पर बंधेगा इस सवाल का जवाब जल्द ही सबके सामने होगा। छठे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। और छठे राउंड की गिनती के बाद भी शिक्षक नेता निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजवासी सबसे आगे चल रहे हैं। छठे राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी को वंशीधर ब्रजवासी 18938 वोट मिले हैं। छठे राउंड की गिनती के बाद कुल वैध मत 54587, इनवैलिड मत 5403 कुल मतों की संख्या 59990 रहा।
निर्दलीय प्रत्याशी सबसे आगे
वंशीधर ब्रजवासी पहले राउंड से ही आगे चल रहे हैं। जनसुराज के डॉ विनायक गौतम को 9881 वोट मिले। जदयू के अभिषेक झा को 7548 वोट मिले हैं। राजद के गोपी किशन को 8633 वोट मिले हैं। राकेश रौशन 3613, संजय कुमार 3950, अरविंद कुमार विभात 239, अरुण कुमार जैन78, ऋषि कुमार अग्रवाल 81, एहतेशामुल हसन रहमानी 319, प्रणय कुमार 166, भूषण महतो 31, मनोज कुमार वत्स 366, राजेश कुमार रौशन 120, रिंकु कुमारी 341, संजना भारती 46, संजीव भूषण 170 -संजीव कुमार67। बता दें कि रात 11 बजे तक छठे राउंड की गिनती खत्म हो गई थी।
जदयू का रहा है गढ़
तिरहुत स्नातक चुनाव में जदयू समर्थित देवेश चंद ठाकुर चुनाव जीतकर एमएलसी बने थे, लेकिन बाद में उन्होंने सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीतने के बाद सांसद बन गए। जिसके कारण से यह सीट खाली हो गया था। उसके बाद तिरहुत स्नातक निर्वाचन का फिर से उपचुनाव हुआ है। तिरहुत उपचुनाव में कुल 18 प्रत्याशी मैदान में है, जिसमे एक प्रत्याशी का निधन हो चुका है। जिसमें एनडीए गठबंधन से जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा चुनावी मैदान में हैं तो महा गठबंधन से राजद समर्थित प्रत्याशी गोपी किशन चुनावी मैदान में हैं।
17 प्रत्याशी मैदान में
वहीं जनसुराज उम्मीदवार के रूप में डॉक्टर विनायक गौतम चुनाव लड़े हैं। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी की बात करें तो शिक्षक नेता बंसीधर बृजवासी सहित कल 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग आजमा रहे हैं। तिरहुत प्रमंडल के 4 जिले मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और वैशाली के स्नातक मतदाता ने मतदान किया है। मतगणना होना है और अब यह देखना होगा कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है।
मणिभूषण की रिपोर्ट