Ara Crime: आरा में धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश,बदमाशों ने काली मंदिर परिसर की चारदीवारी , गांव के लोगों में आक्रोश

Ara Crime: भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसौर गांव स्थित काली मंदिर परिसर की चारदीवारी को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।

Ara Crime
आरा में धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश- फोटो : Reporter

Ara Crime: भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसौर गांव स्थित काली मंदिर परिसर की चारदीवारी को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।धार्मिक मंदिर से जुड़ा मामला होने के कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, क्योंकि मां काली मंदिर में हजारों लोगों की आस्था है।

असामाजिक तत्वों के इस कृत्य से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।काली मंदिर की दीवारें तोड़े जाने से गांव में चर्चा का माहौल है।ग्रामीणों ने आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए कहा कि अराजक तत्वों ने शांति भंग करने और धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए ऐसा किया है।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना चरपोखरी थाना पुलिस को दी, और मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।काली मंदिर की दीवारों को क्षतिग्रस्त किए जाने से लोगों में भारी आक्रोश है।

पसौर गांव के निवासी प्रशांत सिंह मिंटू ने कहा कि कुछ अज्ञात लोगों ने यह घटिया कार्य किया है, जो अत्यंत निंदनीय है।मां काली मंदिर में हजारों लोगों की आस्था है।हम भोजपुर के पुलिस अधीक्षक और स्थानीय थाने से मांग करते हैं कि घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।ग्रामीण अपने स्तर पर भी ऐसे घटिया कार्य करने वालों का पता लगा रहे हैं।

रिपोर्ट - आशीष कुमार 

Editor's Picks