Ara Crime:अपराधियों का दनादन दबोच रही आरा पुलिस, हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ दो बहमाशोे को किया गिरफ्तार

Ara Crime:बिहार पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना शुरु कर दिया है। इसी क्रम में आरा पुलिस ने हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है...

Ara police
आरा पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार- फोटो : Reporter

Ara Crime:बिहार में पुलिस ने अब अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सख्त आदेशों के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। पिछले 10 दिनों में, पुलिस ने कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है और कुछ को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। पुलिस अपराध को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और लगातार अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में भोजपुर जिले के उदवंत नगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक तलवार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस अधीक्षक भोजपुर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उदवंत नगर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक तलवार बरामद की है। गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 

उदवंतनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

रिपोर्ट आशीष कुमार 


Editor's Picks