LATEST NEWS

Crime In Bettiah: गए थे पंचायती करने, पहुंच गए जेल, जमीन विवाद में उलझा मामला

पिस्टल लेकर गए थे विवाद का निस्तारण करने लेकिन मामला उलटा पड़ गया और अब जेल की हवा खानी पड़ रही है।

 land dispute
गए थे पंचायती करने, पहुंच गए जेल- फोटो : Reporter

Crime In Bettiah: बेतिया नगर थाना क्षेत्र निवासी रवि कुमार उर्फ पिनू एक जमीन विवाद के मामले में पंचायती करने गए थे, लेकिन उन्हें ही जेल जाना पड़ा। मामला बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महना गनी निवासी रामदेव भगत से जुड़ा है।

दरअसल, रामदेव भगत की बहन संझारी देवी की जमीन को धोखे से लिखवा लिया गया था। रवि कुमार उर्फ पिनू, रामदेव भगत की मदद करने के लिए शिवपूजन महतो से पंचायती करने गए थे, जिन पर जालसाजी कर जमीन लिखवाने का आरोप है। आरोप है कि पिनू ने शिवपूजन को डराने के लिए अपनी पत्नी के नाम की लाइसेंसी पिस्टल दिखाई और कहा कि या तो जमीन वापस करो या रामदेव भगत को पैसे दो।लेकिन मामला उल्टा पड़ गया। शिवपूजन महतो और उनके साथियों ने रवि कुमार उर्फ पिनू पर किडनैप कर जमीन लिखवाने का आरोप लगा दिया। इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद रवि कुमार उर्फ पिनू को बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के समक्ष आत्मसमर्पण करना पड़ा, जहां से पुलिस पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

यह मामला पश्चिमी चंपारण के सिरिसिया थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी संझारी देवी और बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी गांव का है। संझारी देवी के मायके की डेढ़ कट्ठा जमीन को धोखे से लिखवा लिया गया।आरोप है कि शिवपूजन महतो, सोनू कुमार वर्मा और दीनानाथ महतो ने चनपटिया ब्लॉक के कर्मचारी बनकर संझारी देवी के घर जाकर उन्हें बरगलाया। उन्होंने कहा कि वे उनकी जमीन का बंदोबस्त करवा देंगे। झांसे में लेकर अनपढ़ पति बहादुर भगत और पत्नी संझारी देवी को चनपटिया रजिस्ट्री कार्यालय ले जाकर संझारी देवी का मिश्रौली गांव स्थित घर का बंदोबस्त कराने की बजाय उनके मायके महनागनी का डेढ़ कट्ठा जमीन अपने नाम रजिस्ट्री करा लिया।जब संझारी देवी और उनके भाई रामदेव भगत को इस बात का पता चला, तो उन्होंने पंचों और मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने कहा कि उनकी बहन संझारी देवी 70 साल पहले गुम हो गई थी, जिसकी उन्होंने काफी तलाश की थी।  उन्हें लगा था कि उनकी बहन अब नहीं रही। 70 साल बाद, शिवपूजन महतो, सोनू कुमार वर्मा और दीनानाथ महतो ने किसी तरह संझारी देवी को ढूंढ निकाला और उन्हें रामदेव भगत की बहन बताकर उनके मिश्रौली स्थित घर का बंदोबस्त कराने के बहाने चनपटिया रजिस्ट्री में जमीन रजिस्ट्री करा लिया।

रामदेव भगत और उनके परिवार ने बताया कि संझारी देवी जब गुम हुई थीं, तब उनकी माता-पिता का इसी सदमे में देहांत हो गया था।  उन्हें यह भी बताया गया कि शिवपूजन और उनके साथियों ने इसी तरह गांव की अन्य महिलाओं के साथ भी धोखाधड़ी की है।इस मामले में संझारी देवी और उनके पति बहादुर भगत ने बताया कि शिवपूजन महतो और उनके साथी चनपटिया प्रखंड के कर्मचारी बनकर उनके घर आए थे और कहा था कि उनके घर की जमीन का बंदोबस्त नहीं है।  उन्होंने उन्हें झांसा देकर चनपटिया रजिस्ट्री कार्यालय ले जाकर उनके मायके की जमीन रजिस्ट्री करा ली।इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।  कई ग्रामीण शिवपूजन और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट- आषिश कुमार

Editor's Picks