हर्ष फायरिंग और हथियार लहराने का भागलपुर में वीडियो वायरल,प्रशासन सख्त, पहचान करने में जुटी पुलिस
Bhagalpur: पुलिस के लाख दावे के बावजूद हर्ष फायरिंग और हथियार के खुलेआम प्रदर्शन पर लगाम लगता नजर नहीं आ रहा है. भागलपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हथियार का प्रदर्शन करते हुए एक व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान हथियारों का प्रदर्शन किया गया, जो कि न केवल कानून के खिलाफ है बल्कि समाज में भय और असुरक्षा का माहौल भी पैदा करता है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति एक कार्यक्रम के दौरान खुलेआम हथियार का प्रदर्शन कर रहा है. यह घटना उस समय की है जब किसी उत्सव के लिए इक्कठ्ठे हुए थे.
इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. पुलिस ने कहा है कि वे उन लोगों की पहचान कर रहे हैं जो इस हथियार का प्रदर्शन कर रहे थे. उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
बता दें शादी-विवाह, ऑर्केस्ट्रा समेत अन्य सभी तरह के सांस्कृतिक एवं सामाजिक समारोह में हर्ष फायरिंग होने पर आयोजक से लेकर थानेदार तक जवाबदेह होंगे। होटल, विवाह भवन आदि में समारोह से पहले वर-वधू पक्ष को यह घोषणापत्र देना होगा कि उनके विवाह कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग नहीं की जाएगी.हर्ष फायरिंग को लेकर सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया था.
यह भी बताना होगा कि आयोजन में भाग लेने वाले व्यक्तियों की अनुमानित संख्या कितनी होगी और उसमें कोई निजी शस्त्रधारक भी भाग लेंगे या नहीं। अगर समारोह में किसी भी प्रकार के शस्त्र का दुरुपयोग या हर्ष फायरिंग होती है, तो वह अविलंब थाने को इसकी सूचना देंगे.
वहीं बताया जा रहा है कि भागलपुर गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को तासिल गांव के किसी बर्थ डे पार्टी का है. जहां एक बर्थडे पार्टी में डांस चल रहा था.।उसी पार्टी के डांस कार्यक्रम में एक अपराधिक किस्म के व्यक्ति भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने डांस करते समय कमर में रक्खे पिस्टल को बार बार दिखाया है. बताया जा रहा है कि ये हथियार वाले युवक गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरहन पंचायत के स्वरूप चक गांव के वर्तमान गोराडीह प्रखंड के पंचायत समिति का पति छोटे लाल मंडल का है.जो डांस करते समय कमर में रक्खे पिस्टल को दिखाने का काम किया है.
रिपोर्ट-बालमुकुंद शर्मा