LATEST NEWS

दही गोप हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासा इस बाहुबली विधायक के संपर्क में था राहुल जानिए पूरा सच!

Dahi Gop Murder - दही गोप मर्डर केस में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। हत्याकांड में एक विधायक का नाम सामने आया है। पकड़े गय शूटर ने बताया कि विधायक के भाई ने कहा अगर दही गोप को रास्ते से हटा दिया तो विधायक जी का तुम को मिलेगा फुल सपोर्ट

दही गोप हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासा इस बाहुबली विधायक के संपर्क में था राहुल जानिए पूरा सच!
दही गोप मर्डर केस में विधायक का नाम आया सामने- फोटो : कुलदीप भारद्वाज

PATNA - बीते वर्ष शनिवार 21 दिसम्बर 2024 को दानापुर के पेठिया बाजार में रणजीत राय उर्फ दही गोप समेत गोरख राय हत्याकांड पर से अब धीरे धीरे ही सही पर पर्दा हटता जा रहा है। दरअसल, लगभग एक महीने से ज्यादा छानबीन के बाद पुलिस ने अबतक इस मामले में पाचवी गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की है हत्याकांड में शामिल अपराधी अरुण कुमार उर्फ अरुण डीएफसी को गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा सबसे पहले 2 लाइनरों अंकित कुमार गुप्ता और अंकित राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। फिर पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड के मास्टर माइंड राहुल कुमार गुप्ता उर्फ राहुल जेनरेटर और शूटर शुभम कुमार उर्फ चड्डा को धर दबोचा। 

राहुल से शुरुआती पूछताछ के बाद सिटी एसपी (पश्चिम) ने दावा किया कि छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष की हत्या गिरफ्तार जेनरेटर ने अपने पिता बबलू गुप्ता की हत्या का बदला लेने के लिए साजिशन रच कर अंजाम दिलवाई। लेकिन दही गोप पर गोलियों की बौछार कर भागने के क्रम में एक निर्दोष शख्स विकास उर्फ गोरख की जान चली गई। लेकिन यह अधूरा सच है। दरअसल राहुल कुमार गुप्ता उर्फ जेनरेटर ने पुलिस को इकबालिया बयान दिया है वो बेहद विस्फोटक कबूलनामा है। 

16 साल बाद लिया बदला 

राहुल गुप्ता के बयान के अनुसार वर्ष 2008 में रणजीत राय उर्फ दही गोप और भट्ठा रोड निवासी जितेंद्र यादव ने मेरे पिता बबलू गुप्ता उर्फ बबलू साव की हत्या कर दी। पिता की हत्या के वक्त मैं बहुत छोटा था। लेकिन ज्यों ज्यों बड़ा होने लगा पिता की हत्या का बदला लेने की भावना बढ़ती गई। तब मैं और मेरा भाई रोहित दोनों मखन गोप गैंग में शामिल हो गए और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगे तो जेल आना जाना भी शुरू हो गया। फिर एक दिन पिता की हत्या में शामिल जितेंद्र यादव को गोली मार कर मौत की नींद सुला दिया और फिर 16 वर्षों बाद अपने पिता की हत्या का बदला दही गोप की हत्या कर लिया। 

विधायक रीतलाल के संपर्क में था राहुल!

वहीं, बकौल पुलिस सूत्रों के दही गोप की हत्या सियासत और साजिश की बेहद घातक घालमेल का नतीजा है। अबतक की जांच में तमाम खुलासे हुए जिनका सत्यापन किया जा रहा है साथ ही काण्ड का अनुसंधान अब भी जारी है। वहीं, दही गोप हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए राहुल उर्फ जेनरेटर ने अपने इकबालिया बयान में बेहद चौंकाने वाले खुलासे करते हुए बताया है कि .... मैं दही गोप की हत्या करने के लिए पूर्व से भी योजना बना रहा था परंतु दही गोप काफ़ी बड़ा आदमी होने के चलते मुझे कोई सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था । इस दौरान मुझसे रीतलाल यादव के भाई पिंकू ने भी संपर्क किया और बोला की अगर दही गोप को तुम रास्ते से हटा दोगे तो विधायक जी तुमको सभी तरह का सपोर्ट उपलब्ध कराएंगे । 

लेकिन फरारी रहने के कारण मैं पटना आकर उनसे मिल नहीं पाया लेकिन अलग-अलग आदमियों के माध्यम से मैं इस योजना के लिए उनके संपर्क में लगातार रहा।  मास्हुटर माइंड राहुल कुमार गुप्ता के इकबालिया बयान के बाद दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली है। पुलिस किसी भी समय रीतलाल यादव से पूछताछ कर सकती है । विधायक का भाई पिंकू एम्स सुरक्षा अधिकारी प्रेमनाथ राय पर फायरिंग के मामले में पटना पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई के दौरान कोर्ट में सरेंडर कर जेल जा चुका है।

Editor's Picks