muzaffarpur - मुजफ्फरपुर में पैसा कलेक्शन कर आ रहे बंधन बैंक के कर्मचारी से अपराधियों ने एक लाख दस हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं मामले की सूचना प्राप्त होते ही मौक़े पर पहुंची अहियापुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के नाजीरपुर का है, जहा बंधन बैंक के कर्मी पैसे का कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे। तभी अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मी से एक लाख दस हजार रुपए लूट लिया और वहां से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद पूरे मामले की सूचना अहियापुर के थाने को दी गई।
अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार मौके पर पहुंच मामले की जांच की। साथ ही अब अपराधियों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है ताकि अपराधियों को चिन्हित किया जा सके। वही मामले को लेकर अहियापुर थाना प्रभारी ने बताया कि एक बैंक कर्मी से लूट की सूचना मिली है मौके पर पहुंच मामले की जांच की जा रही है
रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा