Bihar crime - बड़े अपराध के लिए जुटे अपराधियों के गैंग को घेरा, खदेड़ कर दो को दबोचा, हथियार भी किया जब्त

Patna - घटना को अंजाम देने से पहले नवादा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां हिलसा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खडेड़ कर दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। जहां दोनों अपराधी के पास से एक पिस्टल पांच जिंदा कारतूस वह एक मोबाइल बरामद किया गया है। अपराधियों की पहचान नारदीगंज के रहने वाले सुग्रीव चौहान का पुत्र कालीचरन उर्फ अंगद और हिसुआ के रहने वाले देवेंद्र चौधरी का पुत्र अमन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
सोमवार को डीएसपी के द्वारा पत्रकारों को यह जानकारी दिया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी आज सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आई और फिर और घटना को अंजाम देने से पहले कार्रवाई की गई है। जहां गिरफ्तार युवकों से विशेष पूछताछ भी किया जा रहा है। थाना प्रभारी रूपा कुमारी ने दलबल के साथ जब हिसुआ प्रखंड के पांचू हिसुआ रोड के पास पहुंची तो पुलिस को देखकर बदमाशों के द्वारा वहां से भागना शुरू कर दिया गया। जिसके बाद लोगों को दौड़कर पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस समय पर अगर नहीं पहुंचती तो इन लोगों के द्वारा कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता था।
20 की संख्या में थे अपराधी
पुलिस के मुताबिक बताया गया की 15 से 20 की संख्या में अपराधी वहां पर उपस्थित थे कुछ बदमाश लोग थे लेकिन जब पुलिस पहुंची तो सभी लोग भागना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस को जो सूचना मिली थी उन दोनों युवक को जब पकड़ा गया और दोनों से विशेष पूछताछ की गई तो दोनों के द्वारा बड़ा खुलासा भी किया गया है। दोनों गिरफ्तार अपराधियों से विशेष पूछताछ की जाएगी इन लोगों की कुंडली कुंगली जा रही है इन लोगों के खिलाफ थाना में कोई मामला दर्ज है कि नहीं है इन लोगों के बारे में विशेष पता भी लगाया जा रहा है। क्राइम पर लगाम लगाने को लेकर एसपी अभिनव धीमान के द्वारा सभी थाना को सख्त आदेश दिया गया है कि किसी भी प्रकार का कोई सूचना मिलने है तो त्वरित कार्रवाई की जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही किया जाएगा तो करवाई पुलिस अधिकारियों पर भी सुनिश्चित की जाएगी।
report - aman sinha