LATEST NEWS

BIHAR CRIME - पटना के टॉप 10 अपराधियों में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा, लूट-डकैती के कई मामले में थी तलाश

BIHAR CRIME – 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि वह जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल था। जिस पर लूट,चोरी-डकैती के मामले दर्ज हैं।

BIHAR CRIME - पटना के टॉप 10 अपराधियों में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा, लूट-डकैती के कई मामले में थी तलाश
इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार- फोटो : अनिल कुमार

PATNA - राजधानी में पटना जिले का टॉप 10 कुख्यात 25 हजार का इनामी बिरेंद्र कुमार को डीआईए और पटना पुलिस की टीम ने धर दबोचा है। उस पर लूट डकैती चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। वहीं कुख्यात अपराधकर्मी वीरेंद्र कुमार बीते वर्ष 2021 में खुशरूपर थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप से बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा था।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी पटना विक्रम सिहाग ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लगातार ऐसे गंभीर श्रेणी के अपराध में समीप अपराधियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में बीते  वर्ष 2021 से लूट डकैती सहित अन्य घटनाओं को अंजाम देकर फरार चल रहे कुख्यात 25 हजार का इनामी अपराधकर्मी वीरेंद्र कुमार को वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग के नेतृत्व में डीआईए और खुशरुपुर थाना पुलिस की गठित टीम ने फरार चल रहे कुख्यात वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

परिवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था कुख्यात

ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि गिरफ्तार कुख्यात जिले का टॉप 10 अपराधकर्मी वीरेंद्र कुमार 20 नवंबर 2021 को खुशरुपुर थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप मालिक को 6 की संख्या में आए अपराधियों द्वारा पिस्टल के बलपर डकैती की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया जिसमें ये शामिल था ।वही घटना को अंजाम देने के बाद राज्य छोड़ ये झारखंड फरार हो गया । ग्रामीण एसपी ने बताया कि कुख्यात गिरफ्तार अपराधी वीरेंद्र कुमार की तलाश झारखंड पुलिस को भी थी । बताया जाता है कि अपराधी वीरेंद्र कुमार ने झारखंड के कोडरमा में किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद वो झारखंड छोड़ पंजाब के लुधियाना में जाकर छिपा बैठ मजदूरी का काम कर रहा था।

अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था पटना

दरअसल लगातार इस अपराधकर्मी वीरेंद्र कुमार पर नजर बनकर रख रहे पटना पुलिस को इसकी सूचना मिली कि टॉप 10 अपराधकर्मी वीरेंद्र कुमार अपने किसी परिवार के अंतिम संस्कार में खुशरुपुर थाना क्षेत्र आया है पुलिस ने बिना देर किए उक्त अपराधकर्मी वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार करने की पूरी प्लानिंग की और उसे धर दबोचा है।

 फिलहाल गिरफ्तार कुख्यात अपराधकर्मी वीरेंद्र कुमार के गिरफ्तारी की सूचना झारखंड पुलिस को भी दे दी गई है। वहीं पंजाब में इसके अपराधिक घटनाओं में शामिल होने का भी पता लगाया जा रहा है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट


Editor's Picks