Bihar News: 'जल्लाद' को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार, गोली मारकर उतारा था मौत के घाट, बड़ा खुलासा
Bihar News: पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डबल मर्डर के आरोपी जल्लाद को गिरफ्तार किया है। जल्लाद लोगों को मौत के घाट उतारता था। बिक्रम में हुए डबल मर्डर में जल्लाद का हाथ था।

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में 10 जून को पटना से सटे बिक्रम में बेखौफ अपराधियों ने डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 12 दिनों मामले का खुलासा कर दिया है। साथ ही इस मामले के आरोपी जल्लाद को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार जल्लाद उर्फ राहुल उर्फ अमोद कुमार लाइनर का काम किया था। जिसकी पुष्टि पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने की है।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पटना पश्चिमी एसपी ने बताया कि बीते 3 वर्ष पहले विक्रम थाना में चौकीदार की हत्या हुई थी मृतक उसी हत्याकांड के आरोपी थे। पुलिस ने बताया चौकीदार हत्याकांड का बदला लेने के लिए दोनों की हत्या की गई है। पश्चिमी एसपी ने बताया कि इस डबल मर्डर की घटना को गैंग के सदस्यों द्वारा अंजाम दिया गया है। पश्चिमी एसपी ने कहा कि मृतक और घटना को अंजाम देने वाले जमीन के अवैध कारोबार से जुड़े थे।
जल्लाद गिरफ्तार
फिलहाल गिरफ्तार लाइनर जल्लाद उर्फ राहुल उर्फ अमोद से कई जानकारियां हासिल हुई हैं। इस घटना में शामिल अन्य गैंग के सदस्यों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि, इस घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
9 लोग शामिल
एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस डबल मर्डर कांड में कुल 9 लोगों की संलिप्तता सामने आई है। शेष पांच फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
बीच रास्ते में गोली मारकर की हत्या
जानकारी अनुसार लगभग 3 साल पहले विक्रम थानाक्षेत्र के नगहर गांव में विक्रम थाने के चौकीदार धर्मेंद्र पासवान की गोली मारकर हत्या की गई थी। जिसमें मृतक सोनू कुमार और रोशन कुमार हत्या नामजद थे। इसी हत्या मामले को रफा-दफा करने के लिए दोनों युवक बाइक से अख्तियारपुर गांव जानें के लिए निकले थे। तभी बीच रास्ते में ही दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया।
पटना से अनिल की रिपोर्ट