PATNA : त्योहारों का मौसम शुरू होने में कुछ दिन बाकी हैं। ऐसे में राजधानी पटना में त्योहारों के दौरान किसी प्रकार के अपराधिक घटना न हो, इसको लेकर पुलिस एक्शन में आ गई है। पटना और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसमें एक साथ 170 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश के आलोक में पटना जिले में पुलिस द्वारा समकालीन अभियान में बड़ी करवाई की गई है ।अगामी त्योहारों और बढ़े अपराध पर नियंत्रण रखनेवाली लिए पटना पुलिस सदैव तत्पर है और ऐसे असामाजिक तत्वों,नशे के सौदागरों पर करवाई कर उन्हे सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य चलता रहेगा ।
पटना जिले में चलाए गए समकालीन अभियान में नगर पुलिस अधीक्षक,सहायक पुलिस अधीक्षक,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थानाध्यक्षों के साथ सघन छापेमारी किया गया जिस दौरान कुल 170 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे उत्पाद अधिनियम के तहत 91, NDPS में 7, जुआ खेलने में 7,मुख्य अपराध में 6 और 59 लोगो की गिरफ्तारी अन्य मामलों में की गई है।
गिरफ्तार लोगो के पास से मादक पदार्थों के साथ साथ 3 स्कूटी ,2 बाइक और 1 कार बरामद किए गए हैं। सेंट्रल एसपी ने कहा कि लोगों द्वारा मिली सूचना से अभियान में काफी मदद मिली है । पटना पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट