LATEST NEWS

Tejashwi Yadav News: नीतीश जी! ऐसे कैसे होगा अपराध नियंत्रण... गृह विभाग की समीक्षा बैठक में न DGP, ना मुख्य सचिव, ना ही ADG... तेजस्वी का सनसनीखेज खुलासा

Tejashwi Yadav News: नीतीश जी! ऐसे कैसे होगा अपराध नियंत्रण... गृह विभाग की समीक्षा बैठक में न DGP, ना मुख्य सचिव, ना ही ADG... तेजस्वी का सनसनीखेज खुलासा

Tejashwi Yadav News: बिहार में अपराध नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समीक्षा बैठक करने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पर तंज कसा है. तेजस्वी ने रविवार को सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, ‘कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री हर बार उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करने की सिर्फ औपचारिकता पूरी करते है। नीतीश जी का इक़बाल यह है कि प्रदेश में ऐसी प्रत्येक समीक्षा बैठक के बाद अपराध में और अधिक वृद्धि होती है क्योंकि अधिकारी एवं अपराधी भी ऐसी आडंबरपूर्ण बैठकों की असलियत जानते है। अधिकारी भी जानते है कि जब विपक्ष का दबाव बढ़ता है तो दिखावे व फ़ॉर्मलिटी के लिए CM अचानक ऐसी बैठक बुला लेते है।‘


तेजस्वी ने सवाल किया की ‘ऐसी समीक्षा बैठक का क्या फायदा और औचित्य जिसमें राज्य के DGP, मुख्य सचिव और ADG भी उपस्थित ना रहे। शीर्षस्थ अधिकारियों की अनुपस्थिति दर्शाती है कि विधि व्यवस्था पर मुख्यमंत्री जी कितने गंभीर है। NDA सरकार अपराधियों को संरक्षित एवं संपोषित कर बिहारवासियों की जान के साथ खेल रही है।‘


दरअसल, सीएम नीतीश ने शनिवार को कानून व्यवस्था को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसमें उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि कार्य में कोताही बरतने वाले पुलिस वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. राज्य में अपराध नियंत्रण हो इसके उन्होंने कई किस्म के दिशा निर्देश भी दिए हैं. इतना ही पुलिस बल में नई बहाली को लेकर भी सीएम नीतीश ने बैठक में अधिकारियों से चर्चा की. हालांकि बैठक की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें राज्य के DGP, मुख्य सचिव और ADG नजर नहीं आए. 

नीतीश पर तंज कसा है. उन्होंने सवाल किया है कि आखिर यह कैसी समीक्षा बैठक है जिसमें राज्य के DGP, मुख्य सचिव और ADG ही नहीं दिख रहे हैं. दरअसल, राज्य के DGP, मुख्य सचिव और ADG ऐसे शीर्षस्थ प्रमुख अधिकारी होते हैं जिनके जिम्मे कानून-व्यवस्था से जुड़े सारे मामले होते हैं. ऐसे में गृह विभाग की समीक्षा बैठक में इन तीनों अधिकारियों के नहीं होने पर तेजस्वी ने सीएम नीतीश को निशाने पर लिया है. 

Editor's Picks