LATEST NEWS

BOMB THREAT : अंतरराष्ट्रीय विमान में बम की धमकी से मचा हड़कंप, धमकी भरा पत्र मिलते ही एक्शन में आई भारतीय सुरक्षा एजेंसियां

भारत से जेद्दा की एक विमान में बम होने की धमकी वाला पत्र मिलते ही हड़कंप मचा गया. इसके बाद आनन फानन में विमान की तलाशी ली गई.

BOMB THREAT
BOMB THREAT- फोटो : news4nation

BOMB THREAT : एक अंतरराष्ट्रीय विमान में बम की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद हड़कंप मचा गया. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को यह घटना हुई जिसके बाद विमान की तलाशी ली गई. 


अधिकारी ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे जेद्दा-अहमदाबाद विमान में अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया कि सीट के नीचे धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की तलाशी ली.


उन्होंने बताया, "जेद्दा से यात्रियों को लेकर एक विमान सुबह अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरा। सभी यात्रियों के उतरने के बाद सफाई कर्मचारियों को विमान को उड़ाने की धमकी भरा एक नोट मिला। स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के फिंगरप्रिंट और हैंडराइटिंग का मिलान करने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है, ताकि पता लगाया जा सके कि इस घटना के पीछे उनमें से किसी का हाथ तो नहीं है। उन्होंने कहा, "हम प्रत्येक यात्री के फिंगरप्रिंट और हस्तलिपि की जांच करेंगे। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।"


Editor's Picks