पटना में फायरिंग करते अपराधी घर में घुसे, चार थानों की पुलिस ने घेरा, मची अफरा तफरी

patna crime - पटना के कंकड़बाग इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर से फायरिंग होने की जानकारी मिली। घटना की सूचना के बाद पटना एसएसपी सहित चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल, एसटीएफ ने मोर्चा संभाल लिया है।

पटना में फायरिंग करते अपराधी घर में घुसे, चार थानों की पुलिस

PATNA  - खबर पटना के कंकड़बाग इलाके से है। जहां एक घर में घुसे अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की है। वहीं घटना की सूचना पर चार थानों की पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया है। इस घटना ने इलाके में अफरा तफरा का माहौल बना दिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि घर में कितने अपराधी हैं। पुलिस उन्हें सरेंडर कराने की कोशिश में जुटी है। मामले में खुद सदर एएसपी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।  

वहीं ताजा रिपोर्ट के अनुसार दो अपराधियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। मामले में फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है।

न्यूज अपडेट की जा रही है।


Editor's Picks