पटना के मरीन ड्राइव पर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, STF ने संभाला मोर्चा, एक को लगी गोली
पटना के मरीन ड्राइव पर पुलिस ने अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस के साथ दिन दहाड़े हुए मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने की खबर है.

Encounter in Patna: पटना के मरीन ड्राइव पर अपराधी और पटना पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ की यह घटना गांधी मैदान थाना इलाके के मरीन ड्राइव पर हुई है. यहां पुलिस को बदमाशों के भागने की सूचना मिली थी. इसके बड़ा STF मौके पर पहुंची लेकिन STF और पुलिस को देख कर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं जवाबी कार्रवाई में STF ने भी गोली चलाई जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने की खबर है.
मुठभेड़ की घटना के बाद पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने भी दल बल के साथ पहुंचे. उन्होंने पूरे ऑपरेशन का निरिक्षण किया . उन्होंने बताया कि जिस बदमाश के सात मुठभेड़ हुआ है वह दो हत्याओं में वांटेड है. इसकी पहचान मोहम्मद रजा के रूप में हुई है. यह पहले भी कई मामलों में वांछित रहा है जिसमें हत्या से जुड़े मामले भी शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि पुलिस की पकड़ से भागने की कोशिश के क्रम में मोहम्मद रजा ने पुलिस पर दो से तीन राउंड गोली चलाई. बाद में उसका पिस्टल फंस गया. वहीं एसटीएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक गोली बदमाश को लगी. साथ ही बदमाश की गोली से एक एसटीएफ जवान भी घायल हुआ है. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा का दिखा असर
कार्तिकेय शर्मा को पिछले दिनों ही पटना एसएसपी का पदभार दिया गया है. उनकी पहचान एक कडक और कुशल पुलिस अधिकारी की रही है. साथ ही तकनीकी अनुसंधान में भी कार्तिकेय शर्मा की विशिष्ट पहचान है. लखीसराय, शेखपुरा और पूर्णिया के एसपी रहते हुए भी कार्तिकेय शर्मा ने कई संगीन मामलों का खुलासा किया था. साथ ही पूर्णिया में बदमाशों का एनकाउंटर भी हुआ था. अब पटना में भी अपराधियों पर उसी अंदाज में पुलिस की कार्रवाई हुई है जिसमें मरीन ड्राइव पर मोहम्मद रजा को मुठभेड़ करने का मामला है.
अनिल की रिपोर्ट