Bihar News: पटना में हाई अलर्ट, कई सड़कों पर उतरी पुलिस, एक एक की हो रही तलाशी, जानिए क्या है माजरा

Bihar News: राजधानी पटना में आज पुलिस हाई अलर्ट पर हैं। पुलिस एक एक इंसान की तलाशी ले रही है। कई प्रमुख सड़कों पर पुलिस की सर्च ऑपरेशन जारी है, आइए जानते हैं आखिरी माजरा क्या है...

पटना पुलिस
एक्शन में पटना पुलिस- फोटो : reporter

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। वहीं बीते दिन राजधानी पटना की सड़कों पर हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस मामले में राजकीय पुलिस मुख्यालय द्वारा पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई गई, जिसके बाद अब पटना पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है।

पुलिस छावनी में बदली पटना की सड़कें

वहीं आज राजधानी में जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इनकम टैक्स चौराहा से लेकर शहर के कई अहम इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। हर चौक-चौराहे पर वाहन जांच की जा रही है। पुलिसकर्मी हर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ले रहे हैं। यहां तक कि लोगों के बैग और गाड़ियों की भी बारीकी से जांच हो रही है, ताकि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके।

संदिग्ध  पर होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस की इस सख्ती में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर संगीता, कोतवाली थाना अध्यक्ष राजन कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी खुद सड़कों पर उतर कर अभियान की निगरानी कर रहे हैं। कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार ने कहा कि, "हम पूरी मुस्तैदी के साथ जांच कर रहे हैं। किसी भी संदिग्ध को बख्शा नहीं जाएगा।" कोतवाली डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर संगीता ने कहा कि, "शहर की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हर व्यक्ति और वाहन की जांच की जा रही है, ताकि कोई अपराधी बच न पाए।"

पुलिस के हाथ खाली 

फिलहाल, पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है और यह तलाशी अभियान अगले आदेश तक जारी रहने की संभावना है। बता दें कि, बीते दिन पॉश इलाके में गोली चलने के बाद एसटीएफ की टीम ने देर रात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित भट्टाचार्य मोड के मगध होटल में छिपे होने की सूचना पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए पूरी फील्डिंग सजाई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मगध होटल के कमरा संख्या 304 में सभी के छिपे होने की खबर एसटीएफ को लगी थी। वहीं अपराधी एसटीएफ के आने से पहले ही अपने उसी बिना नंबर प्लेट वाली काले रंग के स्कॉर्पियो में सवार होकर फरार है।

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट