Crime In Begusarai: बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल चरम पर है। ताजा घटना में, बेखौफ अपराधियों ने आईसीआईसीआई बैंक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर एक लाख लूट लिए।
यह घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के रमौली गाछी के समीप हुई। घायल कलेक्शन एजेंट की पहचान हर्राख गांव के रहने वाले शंभू देवा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, शंभू देवा बखरी से देर शाम कलेक्शन कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बेगूसराय लौट रहे थे। रास्ते में चार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें पीटा और फिर गोली मार दी। इसके बाद 1 लाख लूटकर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से शंभू देवा को मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेगूसराय रेफर कर दिया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री