SI Paper Leak Case:पेपर लीक के मास्टरमाइंड की थानेदार साली गच्चा देकर हो गई फरार, ताकती रह गई पुलिस, फर्जीवाड़ा कर हथियाई थी वर्दी!

SI Paper Leak Case: SI भर्ती 2021 पेपर लीक मामले की आरोपी थानेदार प्रियंका एसओजी के बुलावे पर जाते हुए बीच रास्ते से फरार हो गई।...

SI Paper Leak Case
पेपर लीक के मास्टरमाइंड की थानेदार साली पुलिस को गच्चा देकर हो गई फरार- फोटो : social Media

SI Paper Leak Case: लेडी थानेदार प्रियंका गोस्वामी ने अपनी ही पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गई है। वह राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में फर्जीवाड़ा कर वर्दी हथियाने वाली ट्रेनी थानेदार हैं। प्रियंका गोस्वामी पेपर लीक के मास्टरमाइंड पौरव कालेर की साली बताई जा रही हैं। 

एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह गायब हो गईं। उनकी गिरफ्तारी से पहले, एसओजी ने 50 अन्य ट्रेनी थानेदारों को गिरफ्तार किया है, जो इस मामले में शामिल थे। प्रियंका की मेरिट लिस्ट में रैंक 102 थी और उनके गायब होने से यह संदेह बढ़ गया है कि वह पेपर लीक मामले में शामिल थीं। अब पुलिस और एसओजी उनकी तलाश कर रही है।प्रियंका गोस्वामी का मामला राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 से संबंधित है, जिसमें बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ था। इस परीक्षा में कई अभ्यर्थियों ने नकल करने के लिए विभिन्न तरीकों का सहारा लिया, जिसमें ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग भी शामिल था। प्रियंका गोस्वामी जैसे कई लोग इस फर्जीवाड़े का हिस्सा बने और सरकारी नौकरी हासिल की।

पुलिस द्वारा की गई जांच में यह सामने आया कि पेपर लीक माफिया के साथ जुड़े हुए कई लोग इस प्रक्रिया का हिस्सा थे। एसओजी ने अब तक 50 से अधिक ट्रेनी थानेदारों को गिरफ्तार किया है और अभी भी कई अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।प्रियंका गोस्वामी के फरार होने से यह स्पष्ट होता है कि वह इस मामले में गंभीर रूप से शामिल थीं और अब उनकी गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें SOG ने फिर से प्रदेशभर में पेपर लीक कर नकल से पास हुए ट्रेनी SI के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। अभी 10 से ज्यादा ट्रेनी SI की जांच चल रही है। SOG इन्हें एक-एक कर पकड़ने की रणनीति पर काम कर रही है। इनमें से कई को पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया गया है।साथ ही जांच में यह खुलासा हुआ है कि SI भर्ती घोटाले में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई थी। पुलिस और एसओजी दोनों ही इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और फर्जीवाड़े में शामिल सभी लोगों को पकड़ने के लिए प्रयासरत हैं।


Editor's Picks