Khagaria Crime:का कह रहे हो...' इतना बोल शराब के नशे में दोस्त ने हीं दोस्त को मार दी गोली

Khagaria Crime:चार युवक एक साथ शराब पी रहे थे, तभी किसी बात पर विवाद हो गया और किसी ने विनय नाम के युवक को गोली मार दी।

Khagaria Crime:का कह रहे हो...' इतना बोल शराब के नशे में दोस
दोस्त ने हीं दोस्त को मार दी गोली- फोटो : social Media

Khagaria Crime: बिहार में शराबबंदी के बावजूद, अवैध शराब का कारोबार जारी है। ताजा घटना में, मड़ैया थाना क्षेत्र के बिठला गांव में एक युवक को शराब पीने के दौरान गोली लग गई। हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन गांव में यह चर्चा जोरों पर है।

घटना के बाद, घायल युवक को परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान विनय कुमार गोस्वामी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चार युवक एक साथ शराब पी रहे थे, तभी किसी बात पर विवाद हो गया और किसी ने विनय को गोली मार दी।

NIHER

मड़ैया थाना अध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस मामले की जांच कर रहे हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली किसने मारी और घटना का असली कारण क्या था।

Nsmch

मड़ैया थाना अध्यक्ष मोहम्मद फिरदौस ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

रिपोर्ट- अमित कुमार