Lakhisarai Crime: लखीसराय में 16 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या, गाँव में तनाव, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

Lakhisarai Crime: लखीसराय के नगर थाना क्षेत्र के पचेना गाँव में एक 16 वर्षीय युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है।इस घटना से पचेना गाँव में तनाव का माहौल है।

Lakhisarai Crime
लखीसराय में युवक की निर्मम हत्या- फोटो : Reporter

Lakhisarai Crime: लखीसराय के नगर थाना क्षेत्र के पचेना गाँव में एक 16 वर्षीय युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान रामबालक यादव के पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची और जाँच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

NIHER

इस घटना से पचेना गाँव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि मामले की गहनता से जाँच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Nsmch

कमलेश कुमार की विशेष रिपोर्ट