Meerut Saurabh murder case: मेरठ की घटना ने पूरे समाज को हिला कर रख दिया है। मुस्कान ने अपने पति सौरभ की बेरहमी से हत्या करने के बाद अपने प्रेमी साहिल के साथ होली खेली। यह घटना बताती है कि अपराधियों को न कानून का डर है और न ही मानवता का कोई विचार। हत्या के बाद दोनों ने हिमाचल जाकर साहिल का बर्थडे भी मनाया। यह वीडियो और ऑडियो बातचीत के जरिए सामने आया है, जिसमें दोनों के बीच हो रही प्लानिंग स्पष्ट रूप से सुनाई देती है।
पुलिस को जो जानकारी मिली है, उसमें कैब ड्राइवर के जरिए साहिल और मुस्कान के अवैध संबंधों और उनकी अपराध भरी योजना का खुलासा हुआ है। इस केस में सामने आए वीडियो में, दोनों के चेहरे पर किसी भी तरह का अपराधबोध नहीं था।
मुस्कान और साहिल की आपराधिक योजना का खुलासा
कैब ड्राइवर ने खुलासा किया कि दोनों लगातार नशे में थे, यहां तक कि मेरठ से हिमाचल जाते और आते समय भी उन्होंने शराब पी। मुस्कान ने साहिल के बर्थडे के लिए केक मंगवाने के लिए ड्राइवर से खासतौर पर बात की थी। यह सारी बातें अब पुलिस के पास रिकॉर्ड में हैं, और इनसे पता चलता है कि किस तरह से दोनों ने सौरभ की हत्या के बाद भी अपने संबंधों का जश्न मनाया।
हत्या के करीब दस दिन बाद 14 मार्च को होली थी, और इस दौरान मुस्कान और साहिल ने होली भी खेली। घटना के सभी पहलुओं पर जांच जारी है, जिसमें पुलिस हिमाचल के होटलों में जाकर सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है।
अवैध संबंधों पर मुहर लगाती घटनाएं
मुस्कान और साहिल के बीच के अवैध संबंधों की पुष्टि इन वीडियो और ऑडियो क्लिप्स के जरिए हो चुकी है। साहिल का बर्थडे मनाते हुए वीडियो में दोनों का एक-दूसरे को किस करना और होली के दौरान उनकी मस्ती दर्शाती है कि उनके बीच अपराध के बावजूद कोई पछतावा नहीं था। हत्या के बाद भी उनका यह बेहूदा रवैया कानून और मानवता दोनों का मज़ाक उड़ाता है।