Husband seeks protection: "मुझे मेरी पत्नी से बचाओ, अपने बॉयफ्रेंडों से मेरी हत्या करवाना चाहती है", पति ने एसएसपी से की सुरक्षा की गुहार
Husband seeks protection: एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने शहर में सनसनी फैला दी है।एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर हत्या की साजिश रचने और उसके प्रेमियों से जान का खतरा होने का आरोप लगाया है।

Husband seeks protection: कातिल पत्नियों के लगातार सामने आ रहे मामलों ने मेरठ में पुरुषों के बीच हड़कंप मचा दिया है। हालिया मामला और भी चौंकाने वाला है, जिसमें एक पति ने पुलिस से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी के कई प्रेमी हैं, वह नशे की आदी है और उसके पास एक अवैध पिस्टल भी है। पति का कहना है कि उसकी पत्नी की मुस्कान में एक खतरनाक छवि है, जिससे वह कभी भी हत्या करवा सकती है।मेरठ में यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर हत्या की साजिश रचने और उसके प्रेमियों से जान का खतरा होने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग की है।मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से है।
यह मामला मेरठ के एक प्रकाशन कंपनी में कार्यरत गौरव शर्मा का है, जो वहां मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी पत्नी रितांशी शर्मा उर्फ रीतू के खिलाफ SSP को एक गंभीर और सनसनीखेज शिकायत पत्र सौंपा है, जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पत्नी के बॉयफ्रेंडों से परेशान है पति
गौरव शर्मा का आरोप है कि उनकी पत्नी के कई प्रेमी हैं और वह अक्सर कई-कई दिनों तक घर से बिना बताये गायब रहती है। शिकायत के अनुसार, जब गौरव घर पर नहीं होते, तो उनकी पत्नी अपने पुरुष मित्रों को घर बुलाकर नशा करती है और पार्टी करती है।
आसपास के लोग भी हैं परेशान
गौरव ने बताया कि पत्नी की गतिविधियों से आस-पास के लोग भी परेशान हैं और कई बार स्थानीय लोगों ने स्वयं उसे आकर शिकायत की है। उन्होंने बताया कि अब उन्हें यह आशंका है कि उनकी पत्नी अपने प्रेमियों के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रच रही है।
पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
अपने शिकायत पत्र में गौरव शर्मा ने SSP मेरठ से सुरक्षा मुहैया कराने और मामले की गंभीर जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा है और अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ी अनहोनी हो सकती है।मेरठ में इस तरह के एक के बाद एक मामलों से पुरुषों में भय का माहौल है। हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां पत्नियों द्वारा अपने पति पर अत्याचार, झूठे आरोप, या हत्या की साजिशों का आरोप लगाया गया है। गौरव शर्मा का मामला भी अब इस कड़ी में नया और गंभीर उदाहरण बनकर सामने आया है।