Muzaffarpur Crime: शराब तस्करों की नई टेक्निक, ट्रक में बना था तहखाना, पुलिस ने कर दिया ऑपरेशन

Muzaffarpur Crime: ट्रक में बने गुप्त तहखाने में विदेशी शराब की भारी खेप छिपाई गई थी।...

 liquor smuggler
ट्रक में बना था तहखाना,- फोटो : Reporter

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने ट्रक के चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया है।

उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में छपरा से रेवा रोड होते हुए मुजफ्फरपुर की ओर भारी मात्रा में विदेशी शराब ले जाई जा रही है। सूचना मिलने पर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सदर थाना क्षेत्र के पताही माई स्थान के पास घेराबंदी की। ट्रक चालक को घेराबंदी का पता चलते ही उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें एक गुप्त तहखाना मिला, जिसमें विदेशी शराब की भारी खेप छिपाई गई थी। पुलिस बरामद शराब की गिनती कर रही है। पकड़े गए ट्रक चालक और उपचालक से पूछताछ की जा रही है, ताकि शराब तस्करी के इस नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक को पकड़ा गया है। ट्रक में बने तहखाने से विदेशी शराब बरामद हुई है। ट्रक चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks