Naxalites killed in Encounter : नक्सलियों और सुरक्षाबलों में भीषण मुठभेड़, अब तक मारे गए 31 नक्सली, 2 जवान भी शहीद

Naxalites killed in Encounter
Naxalites killed in Encounter- फोटो : news4nation


Naxalites killed in Encounter : नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है।  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31  नक्सली मारे जाने की खबर है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने कहा कि संख्या बढ़ रही, इसलिए अभी स्पष्ट नहीं बता पाएंगे कि कितना है।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में हुई, जब विभिन्न सुरक्षा बलों के जवानों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।" 


अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए, जिनमें से एक राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड और दूसरा विशेष कार्य बल का था। दो अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मृतक सुरक्षाकर्मियों के शवों को निकालने और घायल जवानों को निकालने के प्रयास जारी हैं।

Nsmch


मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए और 2 घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में सर्चिंग जारी है। बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कहा कि, माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।