Patna Crime: पटना में रंगदारी गैंग का कहर, दिनदहाड़े कारोबारी से मांगी 5 लाख की फिरौती, नहीं देने पर दी हत्या की धमकी
Patna Crime: पटना के बाढ़ में तब दहशत के साये में आ गया, जब खुलेआम एक कारोबारी के घर में घुसकर बदमाशों ने रंगदारी की मांग कर डाली।...

Patna Crime: पटना से सटे बाढ़ थाना क्षेत्र का सकसोहरा रोड सोमवार को तब दहशत के साये में आ गया, जब खुलेआम एक कारोबारी के घर में घुसकर बदमाशों ने रंगदारी की मांग कर डाली।
पीड़िता निशा देवी ने थरथराते लहजे में पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर उसके घर में 13 अपराधी जबरन घुस आए। उनमें से कुछ के पास हथियार थे। अपराधियों ने सीधा पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। जब निशा देवी ने रकम देने से इनकार किया, तो अपराधियों ने घर में हंगामा शुरू कर दिया।
आरोपियों ने खुलेआम धमकी दी है कि अगर पैसा नहीं दिया, तो दुकान बंद करवा देंगे और तेरे मर्द और बेटे दोनों को गोली से उड़ा देंगे!
इस खौफनाक धमकी के बाद परिवार सदमे में है। कारोबारी आशुतोष कुमार की जान पर खतरा मंडरा रहा है और पूरा परिवार घर से बाहर निकलने में डर रहा है।
पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर बाढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें छह आरोपियों को नामजद किया गया है , उनमें हर्ष कुमार (शांति टोला),अमरजीत,गोलू यादव (बुढ़नीचक),अंजनी यादव,साहिल कुमार (नाथचक),दुर्गेश कुमार (कमरापर) के नाम शामिल हैं। इसके अलावा सात अज्ञात अपराधियों को भी एफआईआर में शामिल किया गया है।
पुलिस ने आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है। बाढ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि यह मामला सुनियोजित रंगदारी गैंग का प्रतीत हो रहा है, जिसमें इलाके के कई बदमाश शामिल हो सकते हैं।