LATEST NEWS

Bihar News : पटना पुलिस ने 12 घंटे में चेन झपटमारी करने वाले तीन बदमाशों को दबोचा, महिला से दिनदहाड़े हुई थी छिनतई

पटना पुलिस ने चेन झपटमारी के एक मामले को मात्र 12 घंटे में निपटने में बड़ी सफलता हासिल की है. साथ ही तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Patna police
Patna police - फोटो : news4nation

Bihar News : पटना पुलिस ने महज 12 घंटे में महिला से दिनदहाड़े चेन छिनतई मामले का उद्भेदन कर दिया है। मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी मोर के समीप शनिवार को दिनदहाड़े लगभग 3 बजे हुई चेन झपटमारी से जुड़ा है. 


बाजार में खरीदारी करने निकली एक महिला से बीच सड़क एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गले में पहने सोने के जेवरात की छिनतई कर रहे थे जिसका विरोध करने पर उक्त बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा वहां से चेन छिनतई कर फरार हुए. घटना की जानकारी मिलते ही दीघा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसमें एक बाइक पर सवार 3 अपराधकर्मी दिखे ।


मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में लॉ एंड आर्डर डीएसपी 2 दीघा  के नेतृत्व में टीम गठित कर अपराधियों की तलाश शुरू की गई। इस मामले की जानकारी देते हुए विधि व्यवस्था 2 दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस घटना में शामिल तीन बदमाश साजन, साजन (2)  और अजीत को गिरफ्तार किया। उक्त अपराधियों ने पूछताछ में महिला के साथ हुए घटना की बात स्वीकार की.


पुलिस को  इनके पास से 2 देसी कट्टा,महिला से लूटी गई सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया है। सभी आरोपी पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले है।  

पटना से अनिल की रिपोर्ट


Editor's Picks