Bihar Crime: पूर्णिया में दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में लूट, विरोध करने पर बंगाल के मवेशी व्यापारी को गोली मारी, 3.5 लाख उड़ाए!
Bihar Crime: बेखौफ बदमाशों ने तांडव मचाते हुए लुटेरों ने खून से रंगी व्यापारियों की राह।...

Bihar Crime: पूर्णिया जिले के सरसी थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं! डिबरी पुल के समीप दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए बेखौफ बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर बंगाल के एक मवेशी व्यापारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जबकि उनके 5 अन्य साथियों को पिस्टल की बट से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे व्यापारी से 3.50 लाख रुपये की मोटी रकम लूटकर फरार हो गए। गोली व्यापारी के पेट में लगी है, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाल रंग की एक कार में सवार होकर आए 8 बदमाशों ने मिलकर इस दुस्साहसिक लूट को अंजाम दिया, जिनमें से तीन हथियार से लैस थे। गोली लगने से घायल व्यापारी की कमर में भी चोट आई है, जिससे उनकी स्थिति और भी चिंताजनक बनी हुई है।
फायरिंग में बुरी तरह जख्मी हुए व्यापारी को उनके साथियों ने आनन-फानन में पूर्णिया के GMCH में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं, मारपीट में घायल हुए अन्य पांच व्यापारियों का इलाज पूर्णिया GMCH में ही चल रहा है।
इस खौफनाक वारदात में घायल हुए मवेशी व्यापारी की पहचान बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत पोखरिया थाना क्षेत्र के संबलपुर टाल निवासी 50 वर्षीय सरफुल हक के रूप में हुई है। जबकि घायल हुए उनके अन्य साथियों के नाम हैं – मो ख़ाबिर (46), हसमुद्दीन (50), मो सदाब (40), अमीरूल (40) और पिकअप चालक मो अनर (43), ये सभी भी उसी गांव के रहने वाले हैं।
घटना की भयावह जानकारी देते हुए बदमाशों की मार से जख्मी हुए मवेशी व्यापारी मो ख़ाबिर ने बताया कि वे अपने पांच अन्य साथियों के साथ पिकअप वैन पर सवार होकर मवेशी खरीदने के लिए बनमनखी हटिया जा रहे थे। तभी सरसी थाना क्षेत्र के डिबरी पुल के पास एक लाल रंग की कार तेजी से उनका पीछा करते हुए उनकी पिकअप के आगे आ गई। कार से उतरे 6 बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में उनकी पिकअप को घेर लिया। उनमें से तीन के हाथों में पिस्तौलें थीं। हथियार लहराते हुए बदमाशों ने उनके पास मौजूद नकदी निकालने की धमकी दी। जब सरफुल हक ने इसका विरोध किया, तो बौखलाए बदमाशों ने ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें से एक गोली सीधे सरफुल हक के पेट में जा लगी।
गोली लगते ही सरफुल खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद बदमाशों ने उनकी जेब से लगभग 70 हजार रुपये नकद निकाल लिए। इतना ही नहीं, उन्होंने बेरहमी से सभी पांच व्यापारियों के साथ मारपीट की और उनसे कुल मिलाकर 3.50 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने उन्हें पिस्टल की बट से बुरी तरह पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौफ बदमाश लूटी हुई रकम के साथ अपनी लाल रंग की कार में सवार होकर बड़ी आसानी से फरार हो गए। घायल व्यापारियों ने बताया कि वे बदमाशों को पहले से नहीं जानते थे, लेकिन उन्होंने उनका हुलिया अच्छी तरह से देख लिया है।
इस दुस्साहसिक वारदात ने पूर्णिया में कानून-व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। दिनदहाड़े हुई इस लूट और फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन सवाल यह है कि कब तक इन बेखौफ अपराधियों पर लगाम कसा जाएगा?
रिपोर्ट- अंकित कुमार