N4N डेस्क : बिहार के सीवान जिले से एक बड़ी खबर मिल रही है. जहाँ इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल से एक छात्र की लाश मिलने से हडकंप मच गया है. मकतुल छात्र की पहचान सिविल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र सोनू कुमार के तौर पर की गई है. जो मूल रूप से छपरा का रहने वाला बताया जा रहा है. छात्र का शव हॉस्टल के उसके बंद कमरे से मिला. घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सुता फैक्ट्री स्थित सीवान इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में रहकर पढाई करता था.बीती रात मृतक छात्र ने दोस्तों के कनिष्क विहार कॉलोनी स्थिति एक मकान में चिकेन पार्टी की थी. पार्टी ख़त्म होने के बाद वो वापस हॉस्टल लौटकर अपने कमरे में सोने चला गया। लेकिन अगली सुबह जब सोनू क्लास अटेंड करने नहीं पंहुचा तो साथी छात्र उसके कमरे पर पंहुचा और उसे जगाने की कोशिश की। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला और अंदर से कोई आवाज नहीं आई, तो किसी तरह दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का नजारा देखकर साथी सन्न रह गए, सोनू कुमार का शरीर अकड़ चुका था और वह मृत पड़ा था।
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद से कॉलेज पहुचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। तो वही दूसरी तरफ हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्र भी डरे-सहमे हैं। वही घटना के बाबत मुफ्फसिल थाना प्रभारी का कहना रहा कि प्रथम दृष्टया छात्र की मौत सामान्य प्रतीत होती है। वह रात में खाना खाकर सोया था और फिर सुबह नहीं उठा। उसके परिजनों ने आवेदन दिया है। मौत के असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।