बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के खजूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मासूमपुर गांव में बीती रात पति-पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई दोनों का शौक घर के बाहर सड़क पर पड़ा मिला हत्या के बाद से गांव में हड़कंप मच गया खबर लगते ही गांव के लोग पुलिस को सूचना दी ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर एसपी ओमवीर सिंह, एसपी उत्तरी अनिल कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।
एसपी ने मौके का मुआयना किया और घटना से संबंधित लोगों से जानकारी ली। लेकिन किसी को भी इस हत्या की भनक तक नहीं लगी फिलहाल फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा कर लिया है। हत्या की जानकारी गांव वालों को तब हुई जब वह सड़क पर दोनों का पड़ा हुआ शव देखा। फिलहाल इस डबल मर्डर की घटना से गांव में हड़प्पा मचा हुआ है लोग दहशत में है।
बता दे मासूमपुर गांव निवासी श्याम लाल चौरसिया अपनी पत्नी बासमती देवी के साथ घर पर रहते थे उनका बेटा एयरफोर्स आगरा में तैनात है एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है मिली जानकारी के मुताबिक देर रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी दोनों का शव घर के बाहर दरवाजे पर पड़ा था जिसे देख किसी ने डायल 112 को सूचना दी डबल मर्डर की खबर लगते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए एसपी ओमवीर सिंह सहित आसपास थाने की फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।