Hyderabad News: ‘अब नहीं बचा था कोई और रास्ता ‘…सुसाइड नोट लिखकर दंपति ने लगाई फांसी, जानिए क्या है पूरा मामला
Hyderabad News: हैदराबाद में एक ही परिवार के चार लोगों ने की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान पति-पत्नी और उसके दो बच्चों के रुप मे की गई है।...पढ़िए आगे

N4N Desk: हैदराबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आय है, जहां एक कमरे में एक ही परिवार के चार लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान चंद्रशेखर रेड्डी,उनकी पत्नी कविता और उनके दो बच्चें श्रीथा और विश्वन के रुप में की गई है।
कमरे में मिला सुसाइड नोट्स
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह घटना हैदराबाद के हुब्सीगुड़ा इलाके का है। घर में किसी प्रकार का हलचल नहीं होने के कारण जब पड़ोसियों ने किसी अनहोनी की आशंका से पुलिस को बुलाया और दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे के अंदर चार लाशें मिली। इसके साथ ही परिवार द्वारा तेलुगु में एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया।सुसाइड नोट मे लिखा था कि हमारी मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है। हमें अपने करियर में मानसिक और शारीरिक रुप से कई समस्याएं थी। हमारे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था, इसलिए हम अपनी जान दे रहे हैं। प्लीज हमें माफ करें।
मामले की जांच मे जुटी पुलिस
पुलिस ने ऐसी आशंका जताई है कि दंपति ने पहले अपने दोनों बच्चों को मारा फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस का मानना है कि बेरोजगार होने के कारण पैसों की दिक्कत के कारण दंपति के द्वारा ऐसा कदम उठाया जा सकता है।पुलिस शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट