Bihar News: बिहार के युवा गायक की हत्या में दोस्त समेत दो आरोपी गिरफ्तार, 5 दिन बाद सड़े-गले शव की हुई बरामदगी

बिहार के नवादा जिले में 14 जून की रात से लापता हुए एक गायक का शव सड़े गले अवस्था में मिला है. वहीं पुलिस ने इस मामले में उसके दोस्त सहित दो लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

nawada news
nawada news- फोटो : news4nation

Bihar News : एक गायक की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. नवादा नगर थाना क्षेत्र में में गायक की हत्या का मामला सामने आया था। नवादा पुलिस ने शहर के शिवनगर मोहल्ले के रहने वाले गोलू पांडे का शव अतौआ गांव के पास से बरामद किया है। शव को बरामदी सड़े-गले हालत में हुई है. 


श्याम नंदन पांडे के पुत्र गोलू पांडे 14 जून की रात 9 बजे के बाद से लापता थे। उस रात उन्हें किसी का फोन आया था। इसके बाद वह बाइक से कहीं चले गए और फिर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने अगले दिन तक उनकी तलाश की। 16 जून को नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।


पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जांच में सामने आया कि गोलू की हत्या उनके दोस्त ने की है। पुलिस ने इस मामले में दोस्त समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

अमन की रिपोर्ट