UP bulandshahr Murder: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में समलैंगिक संबंध बनी दो लोगों के मौत की वजह! फिल्मी कहानी के तर्ज पर हुआ खेल, मामला जान चौंक जाएंगे आप

बुलंदशहर में डेढ़ साल पहले आकाश की हत्या का बदला लेने के लिए निखिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

UP bulandshahr Murder: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में समलैंगिक
UP bulandshahr - फोटो : social media

UP bulandshahr Lesbian Relationship: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक रंजिश के कारण दो हत्याओं ने दो परिवारों को बिखेर दिया है। डेढ़ साल पहले हुई आकाश की हत्या का बदला लेने के लिए निखिल की भी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। पुलिस अब इस घटना की जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इस घटना से पहले दोनों परिवारों के बीच समलैंगिक संबंध को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जिसने बाद में एक बड़ी रंजिश का रूप ले लिया।

समलैंगिक संबंध को लेकर शुरू हुई रंजिश

यह घटना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव बांसुरी की है, जहां शुक्रवार को निखिल को ताबड़तोड़ गोलियों से मार दिया गया। निखिल की बुआ और नाबालिग भतीजी के बीच समलैंगिक संबंध को लेकर दोनों परिवारों के बीच दुश्मनी शुरू हुई थी। पुलिस के अनुसार, करीब 2 साल पहले दिनेश की ममेरी बहन सोनिया और उसकी नाबालिग बेटी गायब हो गई थीं। बाद में समलैंगिक संबंध का मुद्दा सामने आया, जिसके बाद सोनिया पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया और उसे जेल भेज दिया गया था।

आकाश की हत्या: रंजिश की पहली घटना

इस रंजिश में डेढ़ साल पहले सोनिया के भाई आकाश का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। आकाश का शव अधजला हुआ ककोड़ थाना क्षेत्र में पाया गया था। इस हत्या के आरोप में निखिल के भाई तरुण और चार अन्य रिश्तेदारों को आरोपी बनाया गया था। आकाश की हत्या के बाद से ही दोनों परिवारों के बीच रंजिश और बढ़ गई थी। इस रंजिश का बदला लेने के लिए ही निखिल की हत्या की गई।

निखिल की हत्या और CCTV फुटेज 

निखिल की हत्या के बाद एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें बाइक सवार बदमाश निखिल को रोककर गोलियों से भूनते नजर आ रहे हैं। फायरिंग की आवाज सुनकर कुछ लोग निखिल की ओर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं, हालांकि वीडियो स्पष्ट नहीं है। निखिल की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है और उसकी हत्या को लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का अभियान

मृतक निखिल के पिता दिनेश ने दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले ममेरे भाई राहुल, उसकी बहन सोनिया, जीजा राजवीर और भांजे यश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की हैं और दिल्ली से लेकर जहांगीराबाद तक दबिश दी जा रही है। हालांकि, 24 घंटे बीतने के बाद भी आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। पुलिस की टीमें इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही हैं, लेकिन आरोपी अभी फरार हैं।


Editor's Picks