Bihar Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद से ही बिहार की सियासी हलचल तेज हो गई है। दिल्ली में आप और कांग्रेस ने अलग अलग चुनाव लड़ा जिसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ा। दिल्ली चुनाव रिजल्ट के बाद बिहार में भी इंडिया गठबंधन के टूट जाने की चर्चा तेज हो गई। इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि बिहार में इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) विधानसभा चुनाव से पहले टूट जाएगा। उनका कहना है कि इसके घटक दल एनडीए में शामिल होंगे और जो बचेंगे उनके बीच घमासान मचेगा, जिससे महागठबंधन पूरी तरह खत्म हो जाएगा।
दिल्ली में संगठन विस्तार पर जोर
वर्मा ने यह भी कहा कि एनडीए 225 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। वर्मा का दावा है कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह कमजोर हो चुका है और इसके कई घटक दल जल्द ही इससे अलग हो जाएंगे। राजेश वर्मा ने बताया कि दिल्ली में उनकी पार्टी की पकड़ मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 50,000 से ज्यादा वोट हासिल किए हैं और आगे संगठन को और विस्तार देने की योजना जारी है।
नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में एंट्री पर प्रतिक्रिया
नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने की अटकलों पर राजेश वर्मा ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "जो युवा सकारात्मक राजनीति के साथ आना चाहते हैं, उनका स्वागत होना चाहिए।"
BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों के मुद्दे पर वर्मा ने कहा कि सरकार और लोक सेवा आयोग को अभ्यर्थियों से बातचीत करनी चाहिए ताकि उनके साथ न्याय हो सके।
विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान
राजेश वर्मा ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सभी सीटों पर तैयारी कर रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए गठबंधन में जो भी निर्णय होगा, उसे स्वीकार किया जाएगा।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट