Bihar Politics: कोई माई का लाल...लालू यादव का ऐलान, बिहार में बनेगी तेजस्वी की सरकार, रोक के दिखाए...
Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में इस बार तेजस्वी की सरकार बनेगी और कोई माई का लाल ऐसा होने से नहीं रुक सकता है।

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव एक्शन मोड में आ गए हैं। लालू यादव जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। बीते दिन लालू यादव मोतिहारी पहुंचे थे। जहां उन्होंने बड़ा दावा किया है। लालू यादव ने कहा है कि बिहार में तेजस्वी की सरकार बनेगी और कोई माई का लाल तेजस्वी की सरकार बनने से नहीं रोक सकता है। साथ ही उन्होंने सीएम नीतीस पर भी जोरदार हमला बोला। लालू यादव ने जनता से तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।
कोई माई का लाल...
दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आगामी चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी और इसे रोकने की ताकत किसी में नहीं है। उन्होंने यह बयान कोटवा प्रखंड के जसौली जमुनिया में राजद विधायक मनोज कुमार यादव के पिता स्व. कामरेड यमुना यादव की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित सभा में दिया। लालू ने करीब आठ मिनट तक लोगों को संबोधित किया और तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए समर्थन की अपील की।
महिला सशक्तिकरण पर जोर, नई योजनाओं का वादा
सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने बिहार में महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर महिलाओं के लिए "माई बहिन योजना" जैसी नई योजनाएं लाई जाएंगी, जिससे उनकी स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में बदलाव तय है। बिहार में तेजस्वी की सरकार बनेगी। नीतीश कुमार की विदाई होगी। बता दें कि एनडीए का दावा है कि 2025 में एक बार फिर सीएम नीतीश की सरकार बनेगी तो वहीं राजद का दावा है कि इस बार तेजस्वी की सरकार बनेगी।
मकई की रोटी बथुआ के साग के लिए रोका काफिला
लालू प्रसाद यादव जब पटना से मोतिहारी के लिए रवाना हो रहे थे तो जाने के क्रम में भगवानपुर में केदार प्रसाद यादव को फोन करके मकई की रोटी बथुआ का साग काफिला को रोककर मंगवाया। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीच रास्ते अपने काफिले को रुकवा दिया।जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ता को फोन लगाया। फोन पर उन्होंने कार्यकर्ता से मकई की रोटी बथुआ का साग लाने को कहा। लालू का काफिला देखते ही कार्यकर्ता उत्साहित हो गए। लालू यादव जिंदाबाद और लालू भगवान जिंदाबाद के नारे लगने लगे। कुछ देर बाद ही लालू प्रसाद यादव के पास मकई की रोटी बथुआ का साग पहुंच गया। जिसका पैकेट राजद सुप्रीमो ने अपनी ख़ास गाडी में रख लिया और फिर उनका काफिला मोतिहारी के लिए रवाना हुआ।