LATEST NEWS

BIHAR FLOOD : गंगा की कोख में पूरा गांव हुआ विलीन, आँखों के सामने आशियाना डूबते देखते रहे ग्रामीण, अब घर के बदले ईंट बचाने की कवायद में जुटे

भागलपुर में डूब गया पूरा गांव

BHAGALPUR : बिहार के करीब एक दर्जन जिलों में बाढ़ का कहर जारी है। जिसका असर लाखों लोगों की आबादी पर देखने को मिल रहा हैं। भागलपुर जिले की बात करें तो यहाँ का मसाढ़ गांव गंगा के कटाव के मुहाने पर है। सबौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मसाढ़ गांव के कभी भी गंगा में विलीन होने की संभावना है। जबकि मसाढ़ गांव के करीब एक सौ घर गंगा में पहले ही समा चुके हैं। 

मसाढ़ गांव के लोगों ने मेहनत मजदूरी कर जिस घर को बनाया था मसाढ़ आज बनाए गए उस आशियाना को तोड़कर यहाँ से पलायन होने को मजबूर है। हालाँकि मसाढ़ गांव के जो लोग अपना आशियाना बचाने में असमर्थ हैं। वे लोग अपना ईट बचाने में जुटे हुए है।

मसाढ़ गांव के लोग कड़ी मेहनत मजदूरी कर बनाए गए आशियाना को तोडकर अपने समाज और गांव से अलग थलग देख आंसू बहा रहे हैं।  जबकि सरकार प्रशासन द्वारा गांव को बचाने में लगे हुए हैं।  लेकिन जिला प्रशासन द्वारा देख रेख नहीं होने से मानक के अनुसार काम नहीं होने पर गांव को बचाना बहुत ही मुश्किल और नामुमकिन है।



भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट 

Editor's Picks