BIHAR WEATHER : बिहार में फिलहाल बनी रहेगी मानसून की मेहरबानी, मौसम विभाग ने कई जिलों के येलो तो कुछ जिलों के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट

PATNA : बिहार में पिछले चार दिन से हो रही बारिश से सूबे के लोगो को चिलचिलाती धूप औऱ उमस भरी गर्मी से पूरी तरह से निजात मिल चुकी है। आज से हथिया नक्षत्र की शूरूआत हो गयी है। हथिया के शुरू होने से पहले से ही बिहार के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है। पिछले चार दिन से हो रही जोरदार बारिश के कारण बिहार के लोग एकदम कूल-कूल मौसम का आनंद ले रहे है।
कुछ दिन पहले किसान से लेकर आम लोग तक बारिश की कमी से परेशान थे। कई इलाकों में तो लोगों ने इस साल धान की खेती से ही तौबा कर ली। पिछले कुछ दिनों से बिहार के ज्यादातर हिस्से गर्मी से फिर तपने लगे थे। कई बुजुर्गों ने तो ये तक कहा कि सितंबर में ऐसी गर्मी नहीं देखी थी। लेकिन अब बिहार में मौसम बदल चुका है। लेकिन चार दिनों से हो रही बारिश ने किसानों के चेहरे पर रौनक ला दी है।
मौसम विभाग के तरफ ले अगले कुछ घंटो के लिए बिहार के कई जिलों में जोरदार बारिश की पूर्वानुमान किया गया है। मौसम विभाग की माने तो बिहार के कई जिलों में येलो अर्लट तो कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अर्लट जारी किए गए है। मौसम विभाग की माने तो बिहार के मधुबनी ,सपौल औऱ किशनगंज के लिए और अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं बिहार के सारण ,वैशाली ,भोजपुर ,दरभंगा ,लखीसराय ,जमुई,बेगुसराय ,खगड़िया, समस्तीपुर और बांका केलिए येलो अर्लट जारी किया गया है। इस दौरान भीषण बारिश के साथ साथ मेघ गर्जन तथा वज्रपात की आशंका जताई गई है। मेघ के समय हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
इन जिलों के लोगो से मौसम विभाग ने आग्रह किया है औऱ कहा है कि इस मौसम की स्थिति को देखते हुए आप सतर्क और सावधान रहें। यदि आप खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें। ऊँचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में न जाए एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करे। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान 31.7 डिग्री सेलसियस जमुई एंव नालंदा में दर्ज किया गया है।
ऋतिक की रिपोर्ट